Parliament Special Session 2023: केंद्र सरकार ने 17 सितंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानें इसकी बड़ी वजह

Parliament Special Session 2023:संसद सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्रालय ने रविवार 17 सितंबर को संसद, नई दिल्ली में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं की एक बैठक बुलाई है। उल्लेखनीय है कि संसद का सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर, 2023 तक आयोजित होने वाला है। 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले जिस तरह से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, उससे उम्मीद की जा रही है कि बैठक में सरकार विशेष सत्र का एजेंडा पेश कर सकती है। गौरतलब है कि विपक्ष लगातार सरकार पर विशेष सत्र शुरू होने से पहले एजेंडा जारी नहीं करने पर सवाल उठाता रहा है। सत्र पुराने संसद भवन में शुरू होगा और अगले दिन नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। नए संसद भवन में स्थानांतरण 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ होगा, जिसे नई शुरुआत करने के लिए शुभ माना जाता है।
संसद के विशेष सत्र को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसमें एक देश एक चुनाव, महिला आरक्षण सहित संविधान संशोधन समेत कई बिल पेश होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से ऐसी किसी भी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र पर सवाल उठाती आ रही है। विशेष सत्र के एजेंडे की सूचना नहीं होने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सत्र शुरू होने में अब केवल पांच दिन ही शेष रह गए हैं लेकिन इस सत्र का एजेंडा क्या है इसके बारे में एक व्यक्ति को छोड़कर किसी को भी जानकारी नहीं है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इससे पहले बुलाए गए संसद की विशेष सत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हमेशा ही विशेष सत्र से पहले सभी दल को कार्यसूची की जानकारी उपलब्ध कराई जाती रही है।