Patna: 7 दिन में 3 लड़कियों की मौत, शेल्टर होम को लेकर हुआ बड़ा खुलासा!

 
Patna: 7 दिन में 3 लड़कियों की मौत, शेल्टर होम को लेकर हुआ बड़ा खुलासा!

Patna: शास्त्रीनगर इलाके में स्थित आसरा गृह शेल्टर होम में 7 दिन के भीतर 3 लड़कियों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। फूड पॉइजनिंग को इन मौतों की वजह माना जा रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद शेल्टर होम की सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे स्टाफ को बदल दिया गया है। साथ ही, फूड सप्लाई करने वाली एजेंसी दीपू इंटरप्राइजेज के मालिक पर FIR दर्ज कर उन्हें तलब किया गया है।

जहरीला खाना और गंदगी का साम्राज्य

जांच में खुलासा हुआ कि शेल्टर होम में परोसा जाने वाला खाना घटिया क्वालिटी का था। हल्दी में लेड क्रोमेट और धनिया सड़ा हुआ पाया गया। खाने की ये सामग्री जानलेवा साबित हो सकती है। शेल्टर होम में गंदगी का आलम था, शौचालय साफ नहीं थे और पानी की टंकी में काई जमा थी। महिला स्टाफ की साफ-सफाई भी बेहद खराब पाई गई।

WhatsApp Group Join Now

तीन मौतें, गंभीर कुपोषण का खुलासा

8 से 13 नवंबर के बीच 23, 24 और 12 साल की तीन लड़कियों की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि सभी लड़कियां कुपोषित थीं और उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं। जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि शेल्टर होम में रखी गई कई लड़कियों का वजन सामान्य से काफी कम था, जो खराब खाना मिलने के कारण हो सकता है।

सरकार का एक्शन मोड

मामले के सामने आने के बाद सरकार ने तत्काल कार्रवाई शुरू की है। समाज कल्याण विभाग ने न केवल पटना के शेल्टर होम में बदलाव किए हैं बल्कि प्रदेश के सभी शेल्टर होम की जांच के आदेश भी दिए हैं। शेल्टर होम में गंदगी और बदइंतजामी को लेकर समाज कल्याण विभाग की सचिव हरजोत कौर बमराह ने भी कड़ी नाराजगी जताई है।

Tags

Share this story