नीतीश के बुलावे पर पटना में विपक्षी एकता की महाबैठक, जानें कौन कौन सी पार्टी शामिल और किन नेताओं ने लिया हिस्सा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर भाजपा के खिलाफ पटना में शुक्रवार को 18 विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर जुटेंगे। इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा। बैठक में भाग लेने के लिए एक दिन पहले गुरुवार को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टार्टिंग और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटना पहुंच गये हैं. तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के पटना पहुंचने पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनको एयरपोर्ट पर रिसीव कर उनका जोरदार स्वागत किया।
बैठक में 15 पार्टियों के 22 से ज्यादा नेता शामिल
- JDU
- RJD
- AAP
- DMK
- TMC
- CPI
- CPM
- CPI (ML)
- PDP
- नेशनल कॉन्फ्रेंस
- कांग्रेस
- शिवसेना
- सपा
- JMM
- NCP
नेताओं के नाम
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के नेता एम के स्टालिन
- बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की नेता ममता बनर्जी
- भतीजा अभिषेक बनर्जी
- दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल
- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
- राघव चड्ढा
- संजय सिंह
- लेफ्ट से डी राजा
- दीपांकर भट्टाचार्य
- पीडीपी की महबूबा मुफ्ती
- कांग्रेस से राहुल गांधी
- मल्लिकार्जुन खड़गे
- NCP से शरद पवार
- जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला
- सपा के अखिलेश यादव
- शिवसेना के उद्धव ठाकरे
- आदित्य ठाकरे
- JMM के हेमंत सोरेन
- बिहार से JDU से नीतीश कुमार
- RJD के तेजस्वी यादव
इन 5 मुद्दों पर होगी बात
1.हर सीट पर भाजपा के खिलाफ विपक्ष का एक प्रत्याशी
2. भाजपा के खिलाफ बनने वाले गठबंधन का नाम
3. कामन मिनिमम प्रोग्राम
4. सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला
5. इसके अलावा, दिल्ली अध्यादेश
भाजपा को देश से बाहर करना चाहते हैं: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने कहा, "हम सब मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहते हैं और भाजपा को इस देश से बाहर करना चाहते हैं. वहां (पटना) जाने के बाद एक अच्छी राय बनेगी. राहुल गांधी ने पहले ही विपक्षी एकता की शुरूआत की थी और यह बैठक उसी का हिस्सा।
विपक्षी दलों की बैठक से पहले पटना में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने शुक्रवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे हैं. दोनों विशेष विमान से आए हैं. सीएम नीतीश कुमार दोनों का स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद खड़गे ने कहा- 'हम साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं.' वहीं राहुल गांधी ने विपक्ष की बैठक से पहले पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दोहराया, नफरत को सिर्फ मोहब्बत हरा सकती है।
ये भी पढ़ें- PM MODI के लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर, मोटे अनाज से बनी डिशेज, जानें क्या है स्टेट डिनर ?