पेंशनर्स फोरम का 17वां स्थापना दिवस: CGHS, वेतन आयोग और पेंशन सुधारों पर उठी बड़ी मांगें
कानपुर: पेंशनर्स फोरम ने आज अपना 17वां स्थापना दिवस कानपुर के चिकित्सक धर्मशाला, सी ब्लॉक, गोविंद नगर में आयोजित किया, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं और लंबित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन डॉ. रागिनी, अपर निदेशक CGHS, और पत्रिका विमोचन पूर्व मंत्री व विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा किया गया।
महामंत्री आनंद अवस्थी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि फोरम ने लगातार प्रयासों से CGHS, ओवरटाइम भुगतान, रेलवे कोऑपरेटिव बैंक घोटाला, CGHS पोर्टल की समस्याओं, और फार्मासिस्ट की कमी जैसे मुद्दों को सरकार तक पहुँचाया है। उन्होंने बताया कि कई लंबित मुद्दों पर अब कार्रवाई तेज हुई है, और आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है।

सांसद रमेश अवस्थी और विधायक महेश त्रिवेदी ने फोरम को समर्थन देते हुए भरोसा दिलाया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। वरिष्ठ पत्रकार अंजनी निगम ने फोरम की कार्यशैली की सराहना करते हुए इसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए एक आदर्श मंच बताया। समारोह में कई डॉक्टर, CGHS अधिकारी और फोरम के सदस्य सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
Pensioners’ Forum marks its 17th Foundation Day, raising key demands on CGHS, pensions & EPS-95 before the PM. #PensionersForum #CGHS #PensionReform pic.twitter.com/pgTgkDAn0P
— The Vocal News (@thevocalnews) December 15, 2025
कार्यक्रम के अंत में महासभा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों को शामिल करने, 50% डीए को मूल वेतन/पेंशन में जोड़ने, पेंशनरों को आयकर से मुक्त करने, EPS-95 पेंशन बढ़ाने, रेलवे की पूर्व छूट बहाल करने, CGHS में फार्मासिस्ट की कमी दूर करने, तथा पुरानी पेंशन बहाल करने सहित कई माँगे शामिल थीं। यह प्रस्ताव सांसद रमेश अवस्थी के माध्यम से प्रधानमंत्री तक भेजा जाएगा।