पेंशनर्स फोरम की बैठक 8 अगस्त को, मांगों पर बनेगी रणनीति
कानपुर: पेंशनर्स फोरम की मुख्य कार्यकारिणी की बैठक चित्रगुप्त धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसमें संगठन की कार्यप्रणाली और आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की। फोरम के महासचिव आनंद अवस्थी ने जानकारी दी कि आगामी 8 अगस्त को संगठन एक विस्तृत बैठक करेगा, जिसमें पेंशनर्स की प्रमुख समस्याओं और मांगों पर रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक में चर्चा की गई कि फोरम की प्रमुख मांगें निम्नलिखित हैं:
-
नए वेतन आयोग की नियुक्ति
-
पेंशनर्स की स्थिति को स्पष्ट करना
-
18 महीने का लंबित महंगाई भत्ता जारी करना
-
क्रॉनिक बीमारियों में ब्रांडेड दवाओं की उपलब्धता
-
वैकल्पिक वर्षों में सहायक के साथ यात्रा सुविधा
-
विभिन्न विभागीय सलाहकार समितियों में नामांकन
-
सरकारी नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में 5% आरक्षण
-
ऐसे पेंशनर्स को मकान उपलब्ध कराना जो अब तक घर नहीं बना सके
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सत्य नारायण श्रीवास्तव, ए.के. निगम, सुभाष भाटिया, जिया लाल यादव, एन.के. दुबे, आर.बी. निनोरिया, धनी राम, चंद्र शेखर, रमेश और एस.सी. सिंह सहित कई वरिष्ठ पेंशनर्स उपस्थित रहे।
फोरम का मानना है कि इन मांगों के समाधान से पेंशनर्स का सम्मान और जीवनस्तर बेहतर हो सकेगा। अगली बैठक 8 अगस्त को प्रस्तावित है, जिसमें इन सभी मुद्दों पर अंतिम रणनीति तय की जाएगी।