Delhi Metro में मिली शराब ले जाने की परमिशन, कमेटी ने लिया फैसला; जानें क्या हैं नियम

 
Delhi Metro में मिली शराब ले जाने की परमिशन, कमेटी ने लिया फैसला; जानें क्या हैं नियम

Delhi Metro: शराब पीने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अब आप दिल्ली मेट्रो में 2 सील बंद शराब की बोतल ले जा सकते हैं. एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके दिल्ली मेट्रो से सवाल पूछा था जिसके जवाब में डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उसे रिप्लाई किया. डीएमआरसी ने लिखा, हां आप दिल्ली मेट्रो में शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जा सकते हैं. डीएमआरसी और सीआईएसएफ अधिकारियों की कमेटी ने एक अहम निर्णय करते हुए दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को शराब की दो बोतलें साथ ले जाने की मंजूरी दे दी है. सिर्फ सीलबंद शराब की बोतल ही यात्री साथ ले जा सकेंगे.

अभी तक सिर्फ एयरपोर्ट मेट्रो में परमिशन थी लेकिन अब दिल्ली की सभी मेट्रो में 2 सील बंद शराब की बोतल ले जाने की परमिशन दे दी गई है. अब नया आदेश सभी मेट्रो लाइन पर होगा लागू.

Delhi Metro ने बताए नए नियम

डीएमआरसी ने कहा कि मेट्रो यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करते समय उचित व्‍यवहार बनाए रखें. यदि कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो कानून के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी. डीएमआरसी ने कहा कि, मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना अब भी सख्त वर्जित है.

WhatsApp Group Join Now

दिल्‍ली मेट्रो में सभी रूपों में प्रतिबंधित स्पिरिट और ज्वलनशील तरल पदार्थ ले जाना प्रतिबंधित है. किसी भी प्रकार का विस्फोटक ले जाने पर सख्त पाबंदी है. दिल्ली मेट्रो में सामान ले जाने के लिए भी नियम हैं. इसके मुताबिक, यात्री अपने साथ सिर्फ 25 किलो का वजन वाला सामान ले जा सकते हैं, और सिर्फ एक बैग ही इतने वजन का होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: PM MODI अचानक मेट्रो सफर कर दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे, सामान्य नागरिक की तरह टिकट लेकर की यात्रा

Tags

Share this story