Perseverance Mars rover: नासा ने जारी किए मंगल ग्रह की एचडी पनोरमा फोटोज
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने बुधवार को अपने मंगल ग्रह रोवर द्वारा भेजी गई एचडी पनोरमा तस्वीरे जारी की हैं. यह एचडी तस्वीरे रोवर के लैंडिंग करने और उसके बाद की है. यह तस्वीरे रोवर द्वारा 360 डिग्री घुमाकर ली गई है. नासा ने एचडी फोटोज जारी करते हुए कहा कि ये पनोरमा 142 अलग-अलग तस्वीरों से मिलकर बना है.
इससे पहले सोमवार को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने मंगल ग्रह का पहले ऑडियो जारी किया था। इसमें रोवर के माइक्रोफोन द्वारा रिकॉर्ड की गई की हवा के झोकों की अवाज सुनाई दे रही है. साथ ही नासा ने रोवर के लैंडिंग का वीडियो भी जारी किया था.
नासा ने कहा कि रोवर के कैमरे वैज्ञानिकों को जेजेरो क्रेटर के भूगर्भीय इतिहास और वायुमंडलीय स्थितियों का आकलन करने में मदद करेंगे और चट्टानों और तलछट की पहचान करेंगे जो पृथ्वी पर अंतिम रूप से लौटने के लिए एक करीबी परीक्षा और संग्रह के योग्य होंगे।
उल्लेखनीय है कि पर्सवियरेंस नासा द्वारा भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा रोवर है. इस रोवर का काम यह पता लगाना है कि मंगल ग्रह पर क्या कभी जीवन था या नहीं. इस बार ग्रह से चट्टानों के टुकड़े भी लाने का प्रयास होगा, जो इस सवाल का जवाब खोजने में अहम साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः NASA के रोवर ने मंगल ग्रह से भेजी पहली एचडी वीडियो, आवाज भी दे रही सुनाई