गुजरात: AAP दफ़्तर में लेटे 'बेसुध शराबी' की तस्वीर पर बीजेपी ने मांगी माफ़ी, जानें मामला
गुजरात में आम आदमी पार्टी के बढ़ते कुनबे के बीच अब सत्ता दल और आप कार्यकर्ताओं में खींचातानी भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के दफ्तर में एक बेसुध लेटे हुए आदमी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुटकियां भी लेनी शुरू करदी हालांकि अब ख़बर में एक अलग ही पहलु निकलकर आया है जिसपर आप भी शायद मंद हंसी में मुस्कुराने लगे.
'आप' दफ़्तर में लेटे हुए व्यक्ति की तस्वीर वायरल
दरअसल वायरल होती तस्वीर पर बीजेपी ने दावा किया कि यह फोटो आम आदमी पार्टी के सूरत ऑफिस का है. फोटो में देखा जा सकता है कि यह शख्स सोफे पर पैर फैलाकर जमीन पर लेटा है. वहीं, पीछे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का बैनर लगा है. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ता शराब पीकर धुत पड़ा है. लेकिन आदम आदमी पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया था.
तस्वीर के बारे में भाजपा नेताओं ने दावा किया कि यह आम आदमी पार्टी का नेता है. सूरत महानगर पालिका के वार्ड नंबर 21 के पार्षद वृजेश उंडकट ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- गोपीपुर काजी मैदान के पास AAP के नए दफ्तर में 6.45 के बाद की तस्वीर. इसके बाद कई लोगों ने आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी की. हालांकि जब इस तस्वीर की पड़ताल हुई तो मामला कुछ और ही निकला.
सीसीटीवी में हुआ मामले का खुलासा
जब स्थनीय पुलिस के पास यह मामला पंहुचा तो सीसीटीवी में खुलासा हुआ कि यह कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी का नहीं, बल्कि बीजेपी का ही है. यह कार्यकर्ता नशे की हालत में AAP के ऑफिस में पहुंच गया था. बता दें इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी और बीजेपी का पार्टी ऑफिस आसपास ही है.
बीजेपी कार्यकर्ता हिमांशु मेहता शराब के नशे में वहां जाकर लेट जाता है और एक अन्य कार्यकर्ता जयराज साहूकार ने उसकी तस्वीर खींचकर भाजपा के वॉट्सऐप ग्रुप्स में वायरल कर दी. यह मामला सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी एफआईआर दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंचती है लेकिन बीजेपी नेता प्रशांत बरोट ने इस मामले में लिखित माफीनामा दिया जिसके बाद AAP के कार्यकर्ता माने.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब हर किसी को लगेगी रूस की वैक्सीन Sputnik V, जानें कहां पर मिलेगा टीका