Ahmedabad Plane Crash: "थ्रस्ट नहीं मिल रहा, नहीं बचेंगे..." पायलट सुमित सभरवाल का अंतिम संदेश सामने आया

अहमदाबाद विमान हादसे में एक चौंकाने वाला ऑडियो सामने आया है। इस रिकॉर्डिंग में पायलट सुमित सभरवाल ने प्लेन क्रैश से ठीक पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आखिरी बार संदेश भेजा था। केवल 4–5 सेकंड की इस क्लिप में सुमित कहते हैं:
"मेडे, मेडे, मेडे... थ्रस्ट नहीं मिल रहा, पावर गिर रही है, प्लेन नहीं उठ रहा, नहीं बचेंगे।"
ये शब्द उस भीषण क्षण को बयां करते हैं जब विमान अपनी आखिरी उड़ान भर रहा था।
हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत
यह विमान 12 क्रू मेंबर समेत 242 यात्रियों को लेकर अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था। हादसे के बाद मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब तक 275 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। प्लेन जिस मेडिकल हॉस्टल बिल्डिंग पर गिरा, वहां अकेले 34 लोग जान गंवा चुके हैं।
आज खड़गे जाएंगे अहमदाबाद
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे। वे हादसे के स्थल का निरीक्षण करेंगे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने अस्पताल जाकर एकमात्र जीवित बचे यात्री रमेश कुमार विश्वास से भी मुलाकात की थी।
उड्डयन मंत्रालय ने बनाई जांच समिति
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय मल्टी-डिसिप्लिनरी कमेटी का गठन किया है। यह समिति मौजूदा SOPs (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) और सुरक्षा दिशा-निर्देशों की समीक्षा करेगी और भविष्य में ऐसे हादसों से निपटने के लिए नई गाइडलाइंस तैयार करेगी।
12 जून: टाटा समूह के इतिहास का सबसे काला दिन
टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने इस हादसे को समूह के इतिहास का "सबसे काला दिन" बताया। उन्होंने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा, "एक भी जीवन की क्षति हमारे लिए भारी है।" उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका और ब्रिटेन की जांच एजेंसियां अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं और जांच पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जाएगी।