भारत में गिरी पाकिस्तानी PL-15 मिसाइल, करोड़ों की मिसाइल निकली बेअसर

 
भारत में गिरी पाकिस्तानी PL-15 मिसाइल, करोड़ों की मिसाइल निकली बेअसर​​​​​​​

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पाकिस्तान एयरफोर्स द्वारा इस्तेमाल की गई चीन निर्मित PL-15E मिसाइल, जो कि हवा से हवा में मार करने वाली सबसे आधुनिक मिसाइलों में से एक मानी जाती है, भारत के खेतों में बिना फटे मिली है। इसकी कीमत लगभग ₹10 करोड़ प्रति यूनिट आंकी गई है।

क्या है PL-15 मिसाइल?

PL-15 एक लॉन्ग-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल है जिसे चीन ने विकसित किया है। इसका एक्सपोर्ट वर्जन PL-15E पाकिस्तान के पास मौजूद है और यही मिसाइल हालिया झड़प के दौरान इस्तेमाल की गई।

 PL-15 की मुख्य विशेषताएं:

  • अधिकतम गति: मैक 5 से अधिक

  • रेंज:

    • चीन के घरेलू वर्जन में 300 किमी

    • एक्सपोर्ट वर्जन (PL-15E): 145 किमी

  • तकनीक: एक्टिव रडार होमिंग, डुअल-पल्स सॉलिड रॉकेट मोटर

 पाकिस्तान ने कब और कैसे किया इस्तेमाल?

7 मई को पाकिस्तान की ओर से की गई एक गोलाबारी के दौरान इस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। भारत ने पुष्टि की है कि मिसाइल का निशाना चूक गया और उसका मलबा भारतीय सीमा में गिरा, जो अब भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास जांच के लिए है। यह भी कहा जा रहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की मदद ली जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now

इतनी महंगी मिसाइल, लेकिन नाकाम

PL-15E मिसाइल की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत $1 से $2 मिलियन (₹8.3 से ₹16.6 करोड़) के बीच है। भारत में विश्लेषण के बाद इसकी कीमत ₹10 करोड़ के करीब आंकी गई। इस मिसाइल को पाकिस्तान ने 2021 में चीन से खरीदा था, जब उसने 240 PL-15E मिसाइलें और 20 J-10C लड़ाकू विमान मंगवाए थे।

Tags

Share this story