Plant Vastu Tips: घर में जरूर लगाएं ये पौधे, बनी रहेगी महालक्ष्मी की कृपा

 
Plant Vastu Tips:  घर में जरूर लगाएं ये पौधे, बनी रहेगी महालक्ष्मी की कृपा

प्रकृति, पेड़ पौधे और मनुष्य सब एक दूसरे जूड़े हुए हैं और खासकर पेड़ पौधे, क्योंकि ऑक्सीजन लेने वाले हर जीव के जीवन का आधार पेड़ पौधे पर ही निर्भर हैं. वैसे पेड़ पौधे ऑक्सीजन देने के साथ घर को भी सुंदर बनाते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र व वास्तु शास्त्र के अनुसार पेड़-पौधे ना सिर्फ पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं बल्कि सकारात्मक प्रभाव भी डालते हैं.

जी हां घर या घर के गार्डन में कुछ विशेष पेड़ पौधे लगाना घर के लिए शुभ माना जाता हैं, कहा जाता हैं कि इनके लगाने से घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती हैं,

घर की खूबसूरती और हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ इन पेड़ों की वजह से घर में रहने वाले सदस्य भी हमेशा स्‍वस्‍थ रहते हैं. आईये जानते हैं वास्तु के अनुसार किन पेड़- पौधों को लगाने से घर में सदैव सुख शांति बनी रहती हैं.

WhatsApp Group Join Now


तुलसी का पौधा

हिंदु धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व होता है. तुलसी का पौधा घर में लगाना जरूरी भी माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि यदि आपके घर में तुलसी का पौधा है तो आपके घर या आपके मन में किसी तरह का नकारात्मक विचार नहीं आ सकता है.

क्योंकि तुलसी का पौधा सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देता है.

मनी प्लांट

मनी प्लांट को घर में सही दिशा में लगाने से आर्थिक तरक्की मिलती है. मनी प्लांट को आप दक्षिण पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में लगाएं. इससे सुख-समृद्धि और धन बढ़ोत्तरी के साथ सकारात्मकता भी प्राप्त होती है.

मनी प्लांट को हमेशा घर के अंदर लगाएं। बाहर लगाने से यह दूसरों की निगेटिव एनर्जी से प्रभावित हो सकता है.


अनार का पौधा

अनार का पौधा घर में लगाने पर कर्जे से मुक्ति मिलती है, और घर में समृद्धि आती है.

हल्दी का पौधा

हल्दी का पौधा लगाने से घर में निगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं करती, इसलिए इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए.

कृष्णकांता का बेल

कृष्णकांता का बेल जिसमे नीले रंग के फूल होते हैं, इसे लक्ष्मी का स्वरुप मानते हैं. इसे घर में लगाने से आर्थिक समस्याएं ख़त्म होती हैं.

अशोक का पेड़

जिनके घर में नारियल के पेड़ लगे हों, उनके मान-सम्मान में खूब वृद्धि होती है. वहीं अगर घर के बच्चों की बुद्धि तेज न हो या पैसा न रुकता हो तो अशोक का वृक्ष जरूर लगाएं.

एरेका पाम

एरेका पाम को सौभाग्य, धन और सकारात्मकता प्रदान करने वाला पौधा माना जाता है. यह घर और आस पास के वातावरण में सकारात्मकता का संचार करने वाला और हवा को शुद्ध करने वाला पौधा होता है. इसकी हरी पत्तियां आंखों को सु​कून देती हैं। आप भी इसे अपने घर में लगाकर स्वास्थ्य और समृद्धि का लाभ ले सकते हैं.

केले का पेड़

भगवान विष्णु का वास केले के पेड़ में माना जाता है. गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. केले का पेड़ घर में ईशान कोण की तरफ रखना चाहिए. मान्यता यह भी है अगर स्टूडेंट्स इस पेड़ की छांव में बैठकर पढ़ते हैं तो उन्हें पाठ जल्दी-जल्दी याद हो जाता है.

आंवले का पौधा

अगर आप अपने घर में आंवले का पौधा लगाते हैं तो मां लक्ष्मी स्वयं आपके घर में हमेशा के लिए वास करेंगी. क्योंकि आंवले में भगवान कृष्ण और विष्णु का वास होता है. भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी आपके घर हमेशा वास करेंगी. इस पौधे को आप गमले या जमीन कहीं भी लगा सकते हैं.

कड़ी पत्ते का पौधा

कड़ी पत्ते का पौधा आपको कहीं भी आसानी से मिल सकता है. इसको लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है. इस पेड़ को लगाने से शनि,राहु और केतु तीनों प्रसन्न रहते हैं.

Tags

Share this story