PM Kisan Samman Nidhi Yojana: सालाना क़िस्त के साथ अब किसानों को मिलेगी मासिक पेंशन, ऐसे उठाएं लाभ

 
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: सालाना क़िस्त के साथ अब किसानों को मिलेगी मासिक पेंशन, ऐसे उठाएं लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से सालाना 6000 रुपये पाने वाले किसानों के लिए और एक अच्छी खबर है. दरअसल अब किसानों की आर्थिक मदद के साथ उनके बुढ़ापे में भी आर्थिक मदद के लिए सरकार ने पेंशन सुविधा पीएम किसान मानधन योजना (PM kasan maandhan pension scheme) भी शुरू की है. बतादे, अगर आप पीएम किसान में अकाउंट होल्‍डर हैं, तो आपको किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी. आपका डायरेक्‍ट रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन स्‍कीम में भी हो जाएगा.

हर महीने मिलेगा पेंशन

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़े किसानों के लिए मानधन योजना से जुड़ना आसान है. क्योंकि मानधन योजना में पीएम किसान का लाभ ले रहे किसानों का रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट कर दिया जाता है. इसमें जुड़ने के लिए किसानों को किसी भी तरह के दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है. मानधन योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद किसानों को हर महीने पेंशन के रूप में 3000 रुपये मिलेंगे. गौरतलब है देश के छोटे और सीमांत किसान इसमें निवेश कर सकते हैं. निवेश करने वाले लाभार्थियों की आयु 18-40 साल होनी चाहिए. साथ ही 2 हेक्टेयर या इससे कम कृषि योग्य भूमि वाले किसान ही इस स्कीम के तहत निवेश कर सकते हैं. अगर लाभार्थी की किसी कारणवश मौत हो जाती है तो स्कीम के तहत मिलने वाली पेंशन लाभार्थी की पत्नी को मिलेगी. हालांकि पेंशन राशि की रकम आधी यानी 1,500 रुपये होगी.

WhatsApp Group Join Now

कितना लगाना होगा पैसा

पीएम किसान मानधन पेंशन योजना में आपको कम से कम 55 रुपये और अधिकतम 200 रुपये हर महीने लगाना होता है. इस लिहाज से एक साल में आपको अधिकतम 2400 रुपये और मिनिमम 660 रुपये देना होगा. 6 हजार रुपये में से अधिकतम योगदान 2400 रुपये कटे तो भी सम्मान निधि के 3600 रुपये आपके अकाउंट में बचेंगे. और फिर 60 की उम्र होने पर आपको हर माह 3 हजार पेंशन का फायदा मिलने लगेगा. साथ में सालाना 2000 की 3 किस्त भी आती रहेगी.

ये भी पढ़ें: Viral Video- पाकिस्तान के जेल मंत्री ने दांतों से काटा रिबन तो यूजर बोला-‘कैंची अवश्य चीन की होगी’

Tags

Share this story