PM Modi ISRO Visit: भावुक हुए पीएम मोदी, कमांड सेंटर में ISRO चीफ की थपथपाई पीठ

 
PM Modi ISRO Visit: बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी, कुछ देर में करेंगे Chandrayaan-3 की टीम से मुलाकात

PM Modi ISRO Visit: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद पीएम मोदी ने बेंगलुरु पहुंचकर वैज्ञानिकों से बातचीत की है, इसके साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों की तारीफ भी की है। आपको बता दे की पीएम मोदी ने इस बीच कई सारे बातें भी बोली है, वह वैज्ञानिकों से बात करते हुए भावुक भी हुए हैं। 

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा

आपको बता दे कि चंद्रयान 3 की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर भी उनके लिए लिखा हमारे साधारण इसरो वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। जिन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता से भारत को गौरव बिना किया है इसके साथ ही उनका समर्पण और जुनून वास्तव में अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे देश की उपलब्धियां के पीछे प्रेरक शक्ति है। 

WhatsApp Group Join Now


पीएम मोदी ने लगवाए नारे

हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में हाल हवाई अड्डे के बाहर एकत्र लोगों का अभिनंदन भी किया है, इसके साथ जब वह वहां पर पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने जय जवान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान के नारे भी लगवाए हैं। साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा जो दृश्य आज मुझे यहां दिखाई दे रहा है वह मुझे ग्रीस, जोहान्सबर्ग  में भी दिखाई दिया दुनिया की हर कोने में न सिर्फ भारतीय बल्कि विज्ञान में विश्वास करने वाले और भविष्य को देखने वाले मानवता को समर्पित करने वाले सब लोग इतने ही उमंग और उत्साह से भरे हुए हैं। यह दृश्य देखकर वह मोदी काफी ज्यादा खुश भी नजर आए। 

कांग्रेस ने साधा निशाना

इसी बीच पीएम मोदी के इसरो वैज्ञानिकों से मिलने को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। जब भी देश का कोई काम हो या हमारे पीएम मोदी कुछ बड़ा काम करने जा रहे हो, तो राजनीति ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता, और अब भी कुछ ऐसा ही हुआ है जहां कांग्रेस के महासचिव जय राम रमेश ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री का इसरो को बधाई देने के लिए बेंगलुरु पहुंचने का कार्यक्रम है। पीएम इस बात से चिढ़ गए हैं कि उनसे पहले मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इसरो के वैज्ञानिक को सम्मानित कर दिया, इसी कारण पीएम ने कथित तौर पर प्रोटोकॉल के खिलाफ मुख्यमंत्री को हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने से रोक दिया है, पीएम मोदी यह क्यों भूल गए की 22 अक्टूबर 2008 को चंद्रयान 3 के सफल परीक्षण के बाद वह भी मुख्यमंत्री के तौर पर अहमदाबाद में अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे थे। 

पीएम मोदी हुए भावुक 

बेंगलुरु में इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी चंद्रयान-3 की सफलता पर भावुक भी हो गए, बता दे कि इसी दौरान पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा कि आपकी मेहनत को मैं सेल्यूट करता हूं। वहीं पीएम मोदी ने इसके साथ यह भी कहा कि आज का भारत है जुझारू भारत। 



 

Tags

Share this story