PM Modi Birthday: पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर करेंगे यशोभूमि का इनॉगरेशन, जानें इसकी खासियतें 

 
PM MODI

Happy Birthday PM Modi:  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को दिल्ली के द्वारका सेक्टर में बने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) का उद्घाटन करेंगे। इसे 'यशोभूमि'  भी कहा जा रहा है। हम आपके लिए यशोभूमि की पहली इनसाइड वीडियो लेकर आए हैं। 1:41 मिनट के इस वीडियो में आप यशोभूमि की भव्यता को देख सकते हैं। यशोभूमि दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कांफ्रेंस और एग्जीबिजन्स) फैसिलिटीज में एक होगी।


यशोभूमि की खासियतें 

यशोभूमि के निर्माण में भारतीय संस्कृति से प्रेरित सामग्री और वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है। यशोभूमि में इस्तेमाल किए गए 100 फीसदी पानी का ट्रिटमेंट किया जाएगा। इसके बाद पानी का फिर से इस्तेमाल होगा। बारिश के पानी को भी जमा करने के इंतजाम किए गए हैं। छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ यशोभूमि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से जुड़ जाएगी।यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉलों में से एक है। 1.07 लाख वर्ग मीटर से अधिक में बने इन प्रदर्शनी हॉलों का इस्तेमाल प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now


यशोभूमि में हैं 15 कन्वेंशन हॉल

उद्घाटन के बाद यशोभूमि दिल्ली में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजनों का मुख्य केंद्र होगा। यशोभूमि का कन्वेंशन सेंटर 73 हजार वर्ग मीटर में फैला है। इसमें मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग रूम्स हैं। मुख्य सभागार में एक साथ 6 हजार लोग बैठ सकते हैं।ग्रैंड बॉलरूम में एक साथ 2,500 लोग बैठ सकते हैं। इसमें एक ओपन एरिया भी है जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं। आठ मंजिलों में फैले 13 मीटिंग हॉल्स को विभिन्न लेवल के मीटिंग्स आयोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है।


आपको बता दे की 17 सितंबर यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी ने आज दिल्ली के द्वारका में 'यशोभूमि' नाम से भारत के पहले 'इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर' (IICC) का उद्घाटन किया. यशोभूमि दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है, जिसे 5400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इस कन्वेंशन सेंटर में कई हॉल हैं जहां प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा सकता है, जो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।


 

Tags

Share this story

Icon News Hub