PM Modi ने मनाया स्कूल के बच्चों के साथ रक्षाबंधन, सैनिकों को भी बाँधी राखी

 
PM Modi ने बनाया स्कूल के बच्चों के साथ रक्षाबंधन, सैनिकों को भी बाँधी राखी

Raksha Bandhan 2023: देश भर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है, इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी स्कूल के बच्चों ने राखी बाँधी, जी हाँ आपको बता दें कि दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी रक्षा बंधन मनाने छोटे बच्चों के बीच पहुँचे हैं, इसके साथ ही छोटे छोटे बच्चे अपने साथ राखियां लेकर भी आए थे, और उन्होंने PM मोदी की कलाई पर राखी बाँधी इस मौक़े पर PM मोदी ने छोटे बच्चों से एक बात भी कही और उन्होंने आशीर्वाद भी दिया इस दौरान बच्चों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद ख़ुश नज़र आए वहीं बच्चे भी प्रधानमंत्री से मिलकर काफ़ी ज़्यादा ख़ुश थे। 

मिली रक्षाबंधन की शुभकामनायें

आपको बता दें कि इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं भी दीं, उन्होंने कहा रक्षा बंधन पर बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और प्रेम का समर्पित होता है, यह हमारी संस्कृति का एक पवित्र त्योहार है उन्होंने आगे कहा कि यह पर्व लोगों के जीवन में स्नेह और प्यार की भावना को मज़बूत करता है बहनों द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधने की प्रथा यूँ ही सदा बनी ही रहे, और लोगों के बीच इसी तरह से प्यार बना रहे। 

WhatsApp Group Join Now

सेनाओं को बाँधी राखी

वही अगर जम्मू कश्मीर की बात करें तो जम्मू कश्मीर के बारामूला में स्थानीय लोगों और स्कूल के बच्चों ने उरी सेक्टर में सेना के जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया, इस दौरान छोटे बच्चों ने सेना के जवानों की कलाई पर राखी बाँधी और उन्हें मिठाइयां भी खिलाई, इस मौक़े पर बड़ी संख्या में बच्चों के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, सेना के जवान इस मौक़े पर काफ़ी ज़्यादा ख़ुश नज़र आए बच्चों से राखी बंधवाकर सेना के चेहरे पर ख़ुशी की एक चमक दिखाई दी। 

Tags

Share this story