'सेरावीक' सम्मान से नवाज़े गए पीएम मोदी, कहा: देशवासियों को समर्पित यह सम्मान

 
'सेरावीक' सम्मान से नवाज़े गए पीएम मोदी, कहा: देशवासियों को समर्पित यह सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को शुक्रवार को कल एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन के दौरान CERAWeek ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवॉर्ड से नवाज़ा गया.  CERAWeek 2021 कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस पुरस्कार को वे अपनी मातृभूमि भारत के लोगों को समर्पित करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि किसी भी भाषा में आप भारतीय साहित्य को पढ़ लीजिए आपको पता चल जाएगा कि लोगों का प्रकृति के साथ गहरा संबंध रहा है. उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार को मैं हमारी भूमि की गौरवशाली परंपरा के लिए समर्पित करता हूं, जिसने पर्यावरण की देखभाल के लिए रास्ता दिखाया है.

WhatsApp Group Join Now

महात्मा गांधी है पर्यावरण के सबसे बड़े चैंपियन

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के रूप में हमारे पास अब तक के सबसे महान एनवायरनमेंट चैंपियन हैं. अगर उनके दिखाए रास्ते पर चला जाए तो हम आज की समस्याओं का सामना नहीं करेंगे. आज दुनिया फिटनेस और वेलनेस पर ध्यान दे रही है. हेल्दी और ऑर्गेनिक खाने की मांग बढ़ रही है. भारत अपने मसालों और आयुर्वेद के प्रोडक्ट के जरिए इस बदलाव को आगे तक ले जा सकता है.

https://twitter.com/narendramodi/status/1367830351104466944?s=20

आपको बतादे, डॉक्टर डेनिएल येरगिन ने 1983 में सेरावीक की स्थापना की थी. इसकी स्थापना के बाद से हर साल मार्च महीने में हृयूस्टन में सेरावीक का आयोजन होता है. इसकी गिनती विश्व के अग्रणी ऊर्जा मंचों में होती है. इस साल यह आयोजन डिजिटल तरीके से एक से पांच मार्च तक हुआ.

सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार की शुरुआत 2016 में हुई थी. वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रतिबद्ध नेतृत्व के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.

ये भी पढ़ें: TIME मैगज़ीन ने किसान आंदोलन में सम्मिलित महिलाओं को कवर पेज में दी जगह, लिखा- ‘मुझे डराया और खरीदा नहीं जा सकता’

Tags

Share this story