PM Modi: लोकमान्य तिलक पुरस्कार से नवाजे गए मोदी, अवॉर्ड की राशि नमामि गंगे योजना में देंगे

 
PM Modi: लोकमान्य तिलक पुरस्कार से नवाजे गए  मोदी, अवॉर्ड की राशि नमामि गंगे योजना में देंगे

PM Modi Pune Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे पहुंचे और यहां के प्रसिद्ध दगड़ूसेठ मंदिर में पूजा अर्चना की इसके बाद पीएम मोदी को तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की तरफ से गठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार और सुशील कुमार शिंदे जैसे नेताओं से भी मुलाकात की और अभिनंदन किया। पुणे में मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने रवाना किया। वहीं 2000 से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत चाभियां सौंपी हैं। साथ हजारों करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

https://twitter.com/BJP4Maharashtra/status/1686293571610329088?s=20

देशवासियों को समर्पित किया अवार्ड

पीएम मोदी ने लोकमान्य तिलक अवार्ड देशवासियों को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि जो जगह, जो संस्था सीधे तिलक जी से जुड़ी रही हो, उसके द्वारा सम्मान मिलना सौभाग्य की बात है। मैं इस सम्मान के लिए हिंद स्वराज्य संघ का और आप सभी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि जब हमें कोई अवार्ड मिलता है तो जिम्मेदारी भी बढ़ती है। जब वह अवार्ड तिलक जी से जुड़ा हो तो दायित्वबोध कई गुना बढ़ जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि ये पुण्यभूमि छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती है। ये चाफेगर बंधुओं की धरती है। इस धरती से ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले की प्रेरणाएं और आदर्श जुड़े हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/narendramodi/status/1686356540226433024?s=20

पुरस्कार राशि की दान

पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान ही पुरस्कार राशि दान करने की घोषणा की और कहा, जिनके नाम में गंगाधर हो, उनके नाम पर दी गई राशि को भी गंगा जी को समर्पित कर दिया गया है। मैंने पुरस्कार राशि नमामि गंगे परियोजना के लिए दान देने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें- जंक फूड और खराब डाइट से घट रही ब्रिटिश बच्चों की औसत हाइट, स्टडी में आया चौंकाने वाला दावा

Tags

Share this story