Vande Bharat Express Train: उत्तराखंड को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें ट्रेन का रूट, किराया और टाइमिंग
Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश से लौटने के बाद देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इससे दिल्ली से देहरादून की यात्रा सिर्फ साढ़े चार घंटे में हो सकेगी।नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। यह उत्तराखंड को मिला पहला वंदे भारत ट्रेन है। इससे उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में नई विद्युतीकृत रेल लाइन खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इससे राज्य का पूरा रेल मार्ग 100 प्रतिशत विद्युतीकृत हो गया है।नरेंद्र मोदी ने कहा, "दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन देश की राजधानी को देवभूमि से और तेज गति से जोड़ेगी। वंदे भारत से दिल्ली-देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय कम लगेगा। इस ट्रेन की गति तो अपनी जगह है ही जो सुविधाएं हैं वो भी सफर को आनंददायक बनाने वाली हैं।
पूरा विश्व भारत को बहुत उम्मीदों से देख रहा है: पीएम
नरेंद्र मोदी ने कहा, "अभी मैं तीन देशों की यात्रा कर लौटा हूं। आज पूरा विश्व भारत को बहुत उम्मीदों से देख रहा है। हम भारत के लोगों ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, जिस तरह हम गरीबी से लड़ रहे हैं उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है। विश्व के लोग भारत को समझने और देखने के लिए आना चाहते हैं। ऐसे में उत्तराखंड जैसे सुंदर राज्यों के लिए ये बहुत बेहतरीन अवसर है। इसका पूरा लाभ उठाने में वंदेभारत ट्रेन मदद करने वाली है।"
ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा: पीएम
पीएम ने कहा, "उत्तराखंड देवभूमि है। जब मैं बाबा केदार के दर्शन करने गया था तो दर्शन के बाद अनायास ही मेरे मुख से कुछ पंक्तियां निकलीं थीं। ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। मेरा विश्वास है कि देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व के आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगी।
जानिए ट्रेन का रूट, किराया और टाइमिंग किराया
वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंगवंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक हफ्ते में 6 दिन चलेगी। बुधवार के दिन ट्रेन नहीं चलेगी। वंदे भारत ट्रेन देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी और 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसके बाद शाम 5.50 बजे आनंद विहार से चलेगी और रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। दिल्ली-देहरादून के बीच की 314 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन महज 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। यह उत्तराखंड की पहली, दिल्ली की छठी और देश की 17वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।
देहरादून-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस स्टॉपेज
रेल मंत्रालय के मुताबिक देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का रेगुलर रन 29 मई 2023 से होगा। 25 मई को यह ट्रेन देहरादून से दिल्ली के लिए चलेगी। देहरादून-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 5 स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।
किराया कितना होगा जानिए
दिल्ली-देहरादून के बीच संचालित होने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 900 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1695 रुपये होगा।
जानिए अभी तक की वंदे भारत ट्रेन की लिस्ट
ये भी पढ़ें- PM Modi विदेशी दौरे से लौटे, बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने किया वेलकम