PM मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को दिखाई हरी झंडी, मिलेंगी इसमें ये सुविधाएं

 
PM मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को दिखाई हरी झंडी, मिलेंगी इसमें ये सुविधाएं

वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास (River Cruise MV Ganga) और टेंट सिटी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घायटन किया.. इस दौरान वहां पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे.

एमवी गंगा विलास क्रूज शिप का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लंबी नदी जल यात्रा गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ हुआ है, इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल विश्व पर्यटन मानचित्र में और प्रमुखता से आने वाले हैं".

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1613756477986205697

क्रूज में मिलेगी हर तरह की सुविधा

कार्यक्रम के दौरान पीएम कहते हैं कि "ये गंगा विलास क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, प.बंगाल, बांग्लादेश और असम की यात्रा के दौरान हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगा. ये क्रूज यात्रा एक साथ अनेक नए अनुभव लेकर आने वाली है. क्रूज़ टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा". इसके अलावा विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे… वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे".

25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा क्रूज

पीएम ने बताया कि "ये गंगा विलास क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है. भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा. 2014 में सिर्फ 5 राष्ट्रीय जलमार्ग भारत में थे, आज 24 राज्यों में 111 राष्ट्रीय जलमार्गों को विकसित करने का काम हो रहा है, इनमें से लगभग दो दर्जन जलमार्गों पर सेवाएं चल रही हैं".

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने कर्नाटक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का किया उद्घाटन, बोले-‘गांव हो या शहर हो हर जगह…’

Tags

Share this story