Rojgar Mela: PM MODI ने दी नौकरियों की सौगात! 70 हजार से ज्यादा लोगों को मिला ज्वाइनिंग लेटर

 
Rojgar Mela: PM MODI ने दी नौकरियों की सौगात! 70 हजार से ज्यादा लोगों को मिला ज्वाइनिंग लेटर

PM Modi Rojgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 22 जुलाई को 70 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। 'रोजागार मेला' के अंतर्गत देश भर में सरकारी नौकरियों में चयनित अभ्यर्थियों नियुक्ति पत्रों का वितरण होता है। केंद्र सरकार के विभागों के साथ साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं।

रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता-PM MODI

पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा गया कि रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक प्रयास है। इसके अधिक रोजगार सृजन और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध कराने और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए प्रेरक भूमिका निभाने की उम्मीद है।

WhatsApp Group Join Now

इन विभागों में मिलेगी पद स्थापना

पीएमओ ने कहा कि देशभर से चुने गए इन युवाओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा। ये युवा राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में सरकार में शामिल होंगे।

6 रोजगार मेले का हुआ आयोजन

अब तक 6 बार रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है. किसी में 70 तो किसी में 71 हजार युवाओं को नौकरियां मिली हैं। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस मेले के जरिए अधिक से अधिक युवाओं को नौकरियां दी जाएं। इस मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 से की गई।

ये भी पढ़ें- PM Modi Meets Sonia Gandhi: संसद में सोनिया गांधी से मिले पीएम मोदी, जानें क्या हुई बात ?

Tags

Share this story