पीएम मोदी ने किसानों को दिया 16,000 करोड़ का दिवाली गिफ्ट, विपक्ष पर साधा निशाना! जानिए क्या कहा

 
पीएम मोदी ने किसानों को दिया 16,000 करोड़ का दिवाली गिफ्ट, विपक्ष पर साधा निशाना! जानिए क्या कहा

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने PM किसान सम्मान सम्मेलन और 600 PM किसान समृद्धि केंद्रों, जन उर्वरक परियोजना, कृषि-स्टार्टअप सम्मेलन और प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय उर्वरक ई-पत्रिका का लोकार्पण कर 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों एवं भारतीय जन उर्वरक परियोजना- एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ किया.

कार्यक्रम में पीएम ने किसानों को दीवाली का गिफ्ट देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्‍त जारी की. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 16,000 करोड़ रुपए की एक और किस्‍त जारी की गई है, जो कि किसानों के सीधे खाते में जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

'किसान के साथ घनिष्ठ नाता जोड़ने वाला है केंद्र'

वहीं पीएम बोले कि 'आज देश में 600 से ज्यादा PM किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत हो रही है, ये केंद्र केवल किसानों के लिए उर्वरक खरीद बिक्री का केंद्र नहीं बल्कि एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ठ नाता जोड़ने वाला है और उसके हर सवालों का जवाब देने वाला केंद्र है'.

'2014 से पहले किसानों का छीना जाता था हक'

फिर आगे प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'आज 'वन नेशन, वन फर्टिलाइजर' के रूप में किसानों को सस्ती और क्वालिटी खाद भारत ब्रांड के तहत उपलब्ध कराने की योजना भी शुरू हुई है. 2014 से पहले फर्टिलाइजर सेक्टर में काफी संकट थे. किसानों का हक छीना जाता था और बदले में लाठियां झेलनी पड़ती थी इसे किसान कभी नहीं भूल सकते'.

'छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि है लाभ'

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किसानों को फायदा बताते हुए कहा कि 'आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग से छोटे किसानों को कैसे लाभ होता है, इसका एक उदाहरण पीएम किसान सम्मान निधि भी है. इस योजना के शुरू होने के बाद से दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं'.

'हम किसानों को 5-6 रुपए में पहुंचाते हैं यूरिया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे कहते हैं कि 'हमारे देश के किसान पर बोझ न पड़े, हमारे किसान पर कोई नया संकट ना आए इसलिए जो 70-80 रुपए में यूरिया हम आज बाहर से लाते हैं वो हम किसानों को 5-6 रुपए में पहुंचाते हैं ताकि हमारे किसान भाइयों-बहनों को कष्ट ना हो'.

ये भी पढ़ें: देश में जल्द ही दस्तक देने वाली है ठंड, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें वेदर रिपोर्ट

Tags

Share this story