PM Modi in Bhopal: पीएम ने कहा - 'मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी'
PM Modi in Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल दौरे पर हैं. पीएम जंबूरी मैदान में होने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित कर रहे हैं. 2013 से बीजेपी हर 5 साल में जंबूरी मैदान पर कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन करती आ रही है. मोदी तीसरी बार इसके मुख्य वक्ता होंगे. बीजेपी का दावा है कि महाकुंभ में प्रदेश भर से 10 लाख कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं।
गरीबों का जीवन बेहतर
बीजेपी ने गरीबों, महिलाओं, एससी-एसटी ओबीसी को विकास का सबसे बड़ा लाभार्थी बनाया है. मोदी ने वंचितों को तरजीह की गारंटी दी थी, हमने एक के बाद एक कदम उठाकर उसे पूरा किया है। हमने गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सिद्ध प्रयास किए। समाज में व्याप्त कमियों को दूर किया। कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था. क्या कांग्रेस ने अपना वादा पूरा किया?
पीएम ने कहा कि मैं आपको एक आंकड़ा और बता दूं. 13.5 करोड़, ये एमपी की कुल आबादी से भी ज्यादा है. पांच साल में देश में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं. ये मोदी की गारंटी का नतीजा है और जब मोदी गारंटी देते हैं, जब बीजेपी गारंटी देती है तो वो जमीन पर आ जाते हैं. हर घर तक पहुंचता है. मोदी का मतलब है हर गारंटी को पूरा करने की गारंटी। मैं मध्य प्रदेश की बहनों को यह याद दिलाने आया हूं कि मोदी ने आपको जो गारंटी दी थी, वह पूरी हुई है। राज्यसभा में 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने का कानून पारित हो गया. 'नारी शक्ति वंदन कानून' ने देश में रचा नया इतिहास. माताएं-बहनें दशकों से इंतजार कर रही थीं, कहा जाता था कि यह संभव नहीं होगा। मोदी है तो हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है.
मध्य प्रदेश न केवल भाजपा के विचारों का बल्कि विकास की दृष्टि का भी महत्वपूर्ण केंद्र है। आज जब देश अमृतकाल की नई विकास यात्रा पर चल पड़ा है तो मध्य प्रदेश की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। एमपी में बीजेपी सरकार को करीब 20 साल पूरे हो गए हैं. जो युवा पहली बार वोट डालेंगे उन्होंने भाजपा सरकार ही देखी है। ये युवा भाग्यशाली हैं कि उन्होंने मप्र में कांग्रेस का कुशासन और बुराइयां नहीं देखीं।
MP में कांग्रेस शासन की पहचान राजनीति, कुशासन और करोड़ों का भ्रष्टाचार था। आजादी के बाद मध्य प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा. लेकिन, कांग्रेस ने साधन संपन्न मध्य प्रदेश को सक्षम युवाओं वाला बीमारू मध्य प्रदेश बना दिया है... मित्रों। यहां के युवाओं को कांग्रेस काल की खराब कानून व्यवस्था नहीं दिखी। यहां के युवाओं ने उस दौर की जर्जर सड़कें नहीं देखीं। यहां के युवाओं ने अंधेरे में रहने को मजबूर गांव और शहर नहीं देखे हैं। भाजपा ने अपने हर कार्यकाल में नई ऊर्जा के साथ मप्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया। इसलिए यहां के युवाओं ने सिर्फ भाजपा का सुशासन ही देखा है।
युवाओं ने मध्य प्रदेश को हर तरफ से विकसित होते देखा है. मध्य प्रदेश को देश के अग्रणी गेहूँ उत्पादक राज्य के रूप में देखा गया है। इसे शिक्षा के उभरते केंद्र के तौर पर देखा जा रहा है, इसलिए आने वाले चुनाव बेहद अहम हैं. हमें यह ध्यान रखना है कि मप्र की जनता ने विकास का जो रास्ता बनाया है, वह भटके नहीं, भटके नहीं, अटके नहीं।
डिजिटल इंडिया का विरोध
इसके साथ ही पीएम ने कहा की कांग्रेस ने भी डिजिटल इंडिया का विरोध किया था. और आज आज पूरी दुनिया भारत के UPI से मंत्रमुग्ध है। इसके साथ ही भारत में रिकॉर्ड लेन-देन हो रहा है लेकिन कांग्रेस को ये भी पसंद नहीं है. आज भाजपा आधुनिक सड़कें, चौड़े राजमार्ग और एक्सप्रेसवे बना रही है लेकिन कांग्रेस इसकी आलोचना करती है। पीएम ने कहा कि आज बीजेपी वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें ला रही है, स्टेशनों का कायाकल्प कर रही है. कांग्रेस भी इसे पचा नहीं पा रही है. बीजेपी बुलेट ट्रेन पर काम कर रही है, और सिर्फ हम ही नहीं कांग्रेस भी इसकी भरी आलोचना करती है।
आपको बता दे की बीजेपी ने नया भव्य संसद भवन बनाया, और पूरा देश इसकी तारीफ कर रहा है लेकिन कांग्रेस ने पहले दिन से ही इसका विरोध शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस के लोग अब भी नकारात्मकता फैला रहे हैं. बता दे की नया भारत कुछ भी करे, लेकिन कोई भी उपलब्धि हासिल करे, और कांग्रेस को कुछ भी अच्छा नहीं लगता।
महाकुंभ के लिए भोपाल जा रहे 39 बीजेपी कार्यकर्ता-समर्थक घायल भोपाल में खरगोन से महाकुंभ में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में 39 कर्मचारी घायल हो गए हैं. इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मजदूर रायसागर, खापड़, जामली और रूपगढ़ के रहने वाले हैं। हादसा रात 12.30 बजे कसरावद के पास शारदा गांव में हुआ.