PM Modi in Nagaland: हाथ में भाला लिए पारंपरिक वेशभूषा में दिखे पीएम मोदी, नागालैंड में क्या बोले प्रधानमंत्री
PM Modi in Nagaland: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नगालैंड के दीमापुर पहुंचे. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने उनका बेहद खास तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें एक भाला भेंट किया. पीएम मोदी इस दौरान मंच पर नागालैंड की पारंपरिक जनजातीय पोशाक में नजर आए. दरअसल, नागालैंड के लोगों को अपने हथियार बेहद पसंद होते हैं और वो इसलिए क्योंकि अतीत में उनका जीवन इन्हीं हथियारों पर टिका था. भाला और दाव नागाओं के सबसे खास हथियार हैं. भाला पूरी तरह से लोहे का बना होता है और वे इसका इस्तेमाल शिकार और युद्ध के लिए करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नगालैंड और मेघालय में चुनावी रैली में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ''आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है. आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद, मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा. आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा.''
PM Modi in Nagaland में क्या बोले
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ''आज केंद्र सरकार नागालैंड के हजारों परिवारों को मुफ्त में राशन दे रही है. भाजपा क्षेत्र के आठ राज्यों को 'अष्टलक्ष्मी' मानती है और यहां शांति एवं विकास के लिए काम कर रही है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नगालैंड में स्थायी शांति लाने का प्रयास कर रहा है.''
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा नीत राजग ने नगालैंड को चलाने के लिए तीन मंत्र अपनाए हैं- शांति, प्रगति और समृद्धि. भाजपा ने प्रौद्योगिकी का उपयोग करके भ्रष्टाचार में एक बड़ी सेंध लगाई है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली से भेजा गया पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किया जाता है.
पीएम मोदी को बेहद पसंद आया मेघालय
प्रधानमंत्री ने कहा कि ''हमने नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों को अष्टलक्ष्मी माना है. जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं, अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी सोचता हूं. मेघालय का संगीत जीवंत है. फुटबॉल के लिए जुनून है. मेघालय के हर कोने में रचनात्मकता है. मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है.''
इसे भी पढ़ें: Shelly Oberoi बनी दिल्ली की नई मेयर, जानें उनकी पढ़ाई से लेकर सियासी लड़ाई तक सब कुछ