PM MODI ने सागर में संत रविदास मंदिर का किया भूमिपूजन, MP को दी कई विकास की सौगात, जानें स्पीत की बड़ी बातें

 
PM MODI ने सागर में संत रविदास मंदिर का किया भूमिपूजन, MP को दी कई विकास की सौगात, जानें स्पीत की बड़ी बातें

PM MODI: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बड़तुमा सागर में 11 एकड़ भूमि पर लगभग100 करोड़ की लागत से आकार लेने वाले संत शिरोमणी गुरुदेव श्री रविदास जी के स्मारक और मंदिर  का वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।उन्होंने शिला पट्टिका का अनावरण भी किया और मंदिर की प्रतिकृति का अवलोकन भी किया। भूमिपूजन से पहले  प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न सम्प्रदायों के साधु संतों का अभिवादन किया।इसी के साथ प्रदेश के पाँच स्थानों से प्रारंभ की गई समरसता यात्रा का भी आज समापन हुआ। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समरसता के प्रणेता श्री संत रविदास जी के भव्य और दिव्य रूप में स्मारक और मंदिर निर्माण कराने  की घोषणा की थी।

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1690300212525334529?s=20

कार्यक्रम में ₹2500 करोड़ की कोटा-बीना रेल लाइन दोहरीकरण का लोकार्पण एवं ₹1600 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1690308568078024704?s=20

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1690317350937956352?s=20

पीएम की स्पीच की बढ़ी बातें

सागर में समरसता का महासागर उमड़ा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि  आज सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है। संत रविदास स्मारक और संग्रहालय की नींव एक ऐसे समय में पड़ी है जब देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। अब अगले 25 वर्षों का अमृतकाल हमारे सामने है। अमृतकाल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को भी आगे बढ़ाएं और अतीत से सबक भी लें।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1690315866716418048?s=20

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संत रविदास स्मारक एवं संग्रहालय में भव्यता भी होगी और दिव्यता भी होगी। यह दिव्यता संत रविदास जी की उन शिक्षाओं से आएगी जिन्हें आज स्मारक की नींव में जोड़ा गया है, गढ़ा गया है। समरसता की भावना से ओतप्रोत 20 हजार से ज्यादा गांव की और 300 से ज्यादा नदियों की मिट्टी आज स्मारक का हिस्सा बनी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया संबोधित

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संत रविदास जी ने कहा था "ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न"। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  जी संत रविदास जी के मार्ग पर चलकर सरकार चला रहे हैं। आज य़े देश जानता है कि 80 करोड़ बहनों भाइयों को निशुल्क अन्न की व्यवस्था श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने की। एक नए भारत का उदय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐसे फैसले किए हैं जो बुंदेलखंड की तस्वीर और जनता की तकदीर बदल देंगे। बीना रिफाइनरी पर आधारित पेट्रो केमिकल्स उत्पाद पर ₹50 हजार करोड़ का निवेश आने वाला है। इसी बुंदेलखंड की धरा पर केन-बेतवा परियोजना का काम जल्दी प्रारंभ होने वाला है। मैं मध्यप्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Tags

Share this story

From Around the Web