PM Modi in Varanasi: देश के पहले रोप-वे के साथ ही 1800 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, बोले- 'मैं तो सेवक हूं'

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी का दौरा किया. पीएम मोदी ने संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में देश के पहले रोप-वे के साथ ही 1800 करोड़ के 28 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स और सिगरा के अंतरराष्ट्रीय स्तर वाले स्टेडियम का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "बनारस के जाम से डरने वालों के लिए रोप-वे अच्छी चीज है. रोप-वे बनने के बाद बनारस कैंट रेलवे स्टेशन और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बीच की दूरी बस कुछ मिनट की रह जाएगी. कैंट से गोदौलिया के बीच जाम की भी समस्या काफी कम हो जाएगी. लोग बनारस घूमना चाहते हैं, मगर सोचते हैं कि इतना जाम में हम क्या घूमे. रोप-वे बन जाने से उनका बनारस घूमना सहज हो जाएगा."
प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ''नवरात्रि का पुण्य समय है, आज मां चंद्रघंटा की पूजा का दिन है. ये मेरा सौभाग्य है इस पावन अवसर पर आज मैं काशी की धरती पर आप सब के बीच हूं. आज काशी में पुरातन और नूतन दोनों स्वरूपों के दर्शन एक साथ हो रहे हैं.''
PM Modi in Varanasi क्या बोले
पीएम मोदी ने कहा, "एक साल के भीतर 7 करोड़ से ज्यादा पर्यटक काशी आए. ये लोग बनारस में ही ठहरे. यहां की गली में पुरी, कचौड़ी, लौंगलता, लस्सी, ठंडई, बनारसी पान का आनंद लिया." पीएम ने कहा कि जब काशी के लोगों ने 9 साल पहले विकास का संकल्प लिया था. कई लोगों को लगता था कि बनारस में कोई बदलाव नहीं हो पाएगा. लेकिन काशी के लोगों ने करके दिखा दिया. देश के लोग विश्वनाथ धाम के विकास से मंत्रमुग्ध हैं."
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले बैंकों में खाता खोलने में भी पसीने छूट जाते थे. बैंकों से ऋण लेना तो गरीब परिवार सोच भी नहीं सकता था. आज गरीब से गरीब परिवार के पास भी जनधन बैंक खाता है. उसके हक का पैसा… सरकारी मदद आज सीधे बैंक खाते में आती है. पीएम ने कहा, "पूर्वाचंल में पीने के पानी की समस्या बड़ी है. 9 साल में 8 करोड़ घरों में नल से पानी पहुंच रहा है. उज्जवला योजना का भी लोगों को फायदा मिला है. आप लोगों भले ही सरकार बोले. प्रधानमंत्री बोले, लेकिन मैं तो आपको सेवक ही मानता हूं. सेवा ही कर रहा हूं."
इसे भी पढ़ें: Defamation Case में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा, सूरत कोर्ट ने सुनाया फैसला; तुरंत मिली बेल