PM Modi और जापान के पीएम में दिखी बॉन्डिंग! गोलगप्पे, लस्सी और आम पन्ना का चखा स्वाद
Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में PM Modi से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने सोमवार को दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क की सैर की. करीब 27 घंटे के दौरे पर सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे किशिदा ने पार्क में गोल गप्पे, लस्सी और आम पन्ना भी चखा. इससे पहले दिन में, पीएम मोदी और किशिदा ने भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने को लेकर अपनी इच्छा व्यक्त की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा ने सोमवार को बुद्ध जयंती पार्क के हरे-भरे वातावरण में चटपटे गोलगप्पे और तली हुई इडली का लुफ्त उठाया. दोनों नेताओं को पार्क में एक बेंच पर बैठकर बातचीत करते हुए कुल्हड़ से चाय की चुस्की लेते देखा गया. मोदी और किशिदा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें जापान के प्रधानमंत्री मोदी के साथ लस्सी बनाने वाली मथनी को घुमाते और गोलगप्पे खाते नजर आ रहे हैं.
Japan करेगा 5 ट्रिलियन येन का निवेश
जापान अगले पांच सालों में भारत में पांच ट्रिलियन येन का निवेश करेगा. इससे पहले सोमवार सुबह जापानी प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंचे. जापानी प्रधानमंत्री के दौरे का उद्देश्य भारत और जापान के बीच रक्षा, व्यापार, निवेश और उच्च तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है. फुमियो किशिदा और प्रधानमंत्री मोदी के बीच भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 और जापान की अध्यक्षता में होने वाली जी7 की बैठकों की प्राथमिकताओं को लेकर बातचीत हुई.
2022 में 3 बार हुई थी PM Modi और किशिदा की मुलाकात
- मार्च 2022 में जापानी प्रधानमंत्री किशिदा दोनों देशों के बीच होने वाली एनुअल समिट में हिस्सा लेने भारत आए थे। उस दौरान किशिदा ने भारत में अगले पांच साल तक 3,20,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की बात कही थी।
- मई 2022 में PM मोदी QUAD बैठक में शामिल होने जापान की राजधानी टोक्यो गए थे। उस दौरान मोदी ने कहा था- भारत और जापान नेचुरल पार्टनर हैं। इंटरनेशनल सोलर अलायंस के लिए हम साथ हैं।
- सितंबर 2022 में मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए टोक्यो गए थे। इस दौरान किशिदा ने मोदी से मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें: PM Modi काशी को नवरात्र में देंगे 1800 करोड़ की सौगात, 24 मार्च को वाराणसी आ रहे पीएम, जानें शेड्यूल