PM Modi Kanpur Visit: 30 मई को पीएम करेंगे अंडरग्राउंड मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन, पहली बार ATO मोड पर चलेगी मेट्रो

 
PM Modi Kanpur Visit: 30 मई को पीएम करेंगे अंडरग्राउंड मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन, पहली बार ATO मोड पर चलेगी मेट्रो

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद से IIT कानपुर से सेंट्रल स्टेशन के बीच यात्री सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। खास बात यह है कि पहले दिन से ही मेट्रो ATO (Automatic Train Operation) मोड पर चलाई जाएगी।

ATO मोड से चलेगी मेट्रो: तकनीक में नई छलांग

ATO मोड में ट्रेनें बिना ड्राइवर के Communication-Based Train Control (CBTC) सिस्टम के जरिए ऑपरेट होती हैं। अभी तक IIT से मोतीझील तक मेट्रो इसी तकनीक पर चल रही थी, लेकिन अब यह विस्तार सेंट्रल स्टेशन तक होगा।

UPMRC के एमडी सुशील कुमार ने बताया कि सभी तकनीकी ट्रायल और सुरक्षा टेस्ट पहले ही पूरे कर लिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now

ये प्रमुख स्टेशन सीधे जुड़ेंगे मेट्रो से

इस नए सेक्शन के जुड़ने से शहर के व्यवसायिक, शैक्षणिक और धार्मिक केंद्र मेट्रो से सीधे कनेक्ट हो जाएंगे:

  • लाल इमली

  • नवीन मार्केट

  • बीएनएसडी इंटर कॉलेज

  • जीआईसी कॉलेज

  • जेड स्क्वायर मॉल

  • ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम

  • बाबा आनंदेश्वर मंदिर

  • परेड चौराहा, पुस्तक बाजार, सोमदत्त प्लाजा

UPMRC के MD बोले: ये मेट्रो की सबसे बड़ी उपलब्धि

निरीक्षण के बाद एमडी सुशील कुमार ने कहा:

“7 किलोमीटर लंबे अंडरग्राउंड सेक्शन का इतने कम समय में निर्माण एक बड़ी उपलब्धि है। इससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक ट्रैवल सुविधा मिलेगी।”

Tags

Share this story