PM Modi Kanpur Visit: 30 मई को आएंगे पीएम मोदी, 21 हजार करोड़ की परियोजनाएं देंगे; सुरक्षा-व्यवस्था हाई अलर्ट पर

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर दौरे पर आ रहे हैं। वह शहर और आस-पास के जिलों को 21 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस मौके पर वह CSA (चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय) मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
यह कार्यक्रम पहले अप्रैल में प्रस्तावित था, लेकिन किसी कारणवश स्थगित कर दिया गया था। अब इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CS और DGP
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को कानपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने बैठक व्यवस्था, पार्किंग, मेडिकल फैसिलिटी और सुरक्षा मानकों को लेकर अफसरों से बारीकी से जानकारी ली।
CSA में हो सकती है 20 हजार लोगों की भीड़
मुख्य सचिव ने बताया कि जनसभा स्थल पर करीब 20,000 लोग उपस्थित हो सकते हैं। सभी व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, CCTV और मेडिकल सुविधा तैयार
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिए CCTV और इंटेलिजेंस अलर्ट को सक्रिय किया गया है। गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी, पंखों और डॉक्टरों की टीम की तैनाती की जाएगी ताकि जनसभा में किसी को असुविधा न हो।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार कानपुर आएंगे पीएम मोदी
यह प्रधानमंत्री मोदी का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कानपुर का पहला दौरा है। उम्मीद है कि वह पहल्गाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से भी मिल सकते हैं।
यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार कानपुर आ रहे हैं।