"दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा..." कनपुरिया अंदाज में पीएम मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी।

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर दौरे पर पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सेना की शक्ति और आत्मनिर्भर भारत की ताकत को उजागर किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की तीन स्पष्ट रणनीतियां हैं:
-
हर आतंकी हमले का करारा जवाब।
-
एटम बम की गीदड़ भभकी से डरने का कोई सवाल नहीं।
-
आतंक के आका और आतंकी सरपस्त सरकार को एक ही नजर से देखा जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर और सेना की ताकत
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा है। भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई। यह शक्ति आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है।
"दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जायेगा...."
— The Vocal News (@thevocalnews) May 30, 2025
PM Modi's strong warning to Pakistan in Kanpur's Kanpuria style.#PMModi #Kanpur #Pakistan #OperationSindoor #NationalSecurity #India #IndianArmy #ModiSpeech #PakistaniAggression #IndiaVsTerrorism pic.twitter.com/9xCTxnY4fZ
कानपुर और यूपी को 47 हजार करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में अपने दौरे के दौरान कानपुर और यूपी के विकास के लिए 47,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं सौंपीं। इन परियोजनाओं में निवेली पावर प्लांट, पनकी पावर प्लांट, और कानपुर मेट्रो की महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का उद्घाटन किया, जो चुन्नीगंज स्टेशन और सेंट्रल स्टेशन के बीच चलेगा।
शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात
पीएम मोदी ने चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए।
यूपी को दी बड़ी परियोजनाओं की सौगात
-
निवेली पावर प्लांट की 660 मेगावाट की तीन यूनिट का उद्घाटन, 9,337.68 करोड़ रुपये की लागत से।
-
पनकी पावर प्लांट की नई 660 मेगावाट यूनिट का उद्घाटन, 8,305.16 करोड़ रुपये की लागत से।
-
कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का शुभारंभ, 2,120 करोड़ रुपये की लागत से।