PM Modi MP Visit: पीएम मोदी ने किया पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन, कहा- इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई ऊर्जा देंगी

 
pm, modi


PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  जी ने  बीना रिफाइनरी परिसर में ₹49 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स का शिलान्यास एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ₹1800 करोड़ के निवेश से विकसित होने वाली 10 औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी।  आज इतिहास रचा  निवेश और रोजगार का, प्रगति और विकास का।   पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स से क्षेत्र ऐसा औद्योगिक हब बनेगा कि यहां रोजगार के अवसर सृजित होते चले जाएंगे।  इस निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 2.15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा पीएम मोदी ने कहा कि  यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई ऊर्जा देंगी।



प्रधानमंत्री जी ने किया ₹49 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन 


प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि आज मुझे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेकों परियोजनाओं का भूमिपूजन करने का अवसर मिला।  यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई ऊर्जा देंगी। आजादी के इस अमृतकाल में हर देशवासी ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो। हमें विदेशों से कम से कम चीजें मंगानी पड़ें।

WhatsApp Group Join Now


 

5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती जी की 500वीं जयंती है, इसे धूमधाम से मनाया जाएगा:प्रधानमंत्री 


माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  जी ने कहा कि हम इस क्षेत्र विकास के लिए, इस क्षेत्र के गौरव को बढ़ाने के लिए समर्पित  पूरी तरह संकल्पित है। इस साल 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती जी की 500वीं जयंती है।
डबल इंजन की सरकार इस पुण्य अवसर को भी बहुत धूमधाम से मनाने जा रही है।
 

पूरे क्षेत्र की तस्वीर और जनता की तकदीर बदल जाएगी: सीएम  

कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित कर कहा कि भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कल्याण का काम कोई कर रहा है तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी  ने देशवासियों और देश का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। हम सभी प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करते हैं।  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हम सभी प्रसन्न, उत्साहित और आनंदित हैं।इस आधुनिक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के निर्माण से पूरे क्षेत्र की तस्वीर और जनता की तकदीर बदल जाएगी। भविष्य में 2 लाख 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगासीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे कहते हुए आनंद और प्रसन्नता है कि केन-बेतवा परियोजना मंजूर हो गई है। इससे बुंदेलखंड की 20 लाख एकड़ जमीन में सिंचाई होगी, पूरा बुंदेलखंड बदल जाएगा।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज कि  17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री  जी का जन्मदिन है। प्रदेश की 9 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी को हम सभी बधाई देते हैं। प्रधानमंत्री जी का एक-एक क्षण देश के लिए समर्पित है। आप दीर्घायु हों एवं स्वस्थ और प्रसन्न रहकर देश व दुनिया का नेतृत्व करते रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना है। 


 

 

Tags

Share this story