PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने किया छोटा भीम, मोटू-पतलू और हनुमान का जिक्र, जानिए क्या है कारण

 
PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने किया छोटा भीम, मोटू-पतलू और हनुमान का जिक्र, जानिए क्या है कारण

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 115वें एपिसोड में अपने जीवन के खास पलों और भारत में हो रही रचनात्मक उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा की जन्मस्थली का दौरा करना उनके लिए विशेष रहा और दो महान व्यक्तियों की 150वीं जयंती के करीब आने का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मेड इन इंडिया और एनिमेशन में भारत की क्रांति

पीएम मोदी ने एनिमेशन के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को लेकर बात की और 'एनिमेडिट' जैसे भारतीय एनिमेशन सीरियल्स का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "भारत में क्रिएटिविटी की लहर चल रही है। हमारे एनिमेटेड सिरियल 'मोटू-पतलू' और 'हनुमान' दुनिया भर में प्रचलित हैं। भारत के एनिमेशन में दुनिया भर में पहचान बनाई है।" उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं को अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना चाहिए और शायद अगला सुपरहिट एनिमेशन उनके कम्प्यूटर से निकल सकता है।

WhatsApp Group Join Now

वर्चुअल टूरिज्म का जिक्र, VR और AR का बढ़ता महत्व

पीएम मोदी ने एनिमेशन और वीआर टूरिज्म का महत्व समझाते हुए कहा, "वर्चुअल टूरिज्म (VR Tourism) का अनुभव अब हर किसी को संभव हो रहा है। इसके जरिए अजंता की गुफाओं, कोणार्क मंदिर के कोरिडोर और वाराणसी के घाटों का वर्चुअल आनंद लिया जा सकता है। इस क्षेत्र में एनिमेटर्स, स्टोरी टेलर्स, लेखक, वॉयस-ओवर एक्सपर्ट, म्यूजिशियन, और एआर एक्सपर्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है।" उन्होंने युवाओं को एनिमेशन और क्रिएटिविटी के क्षेत्र में अवसर तलाशने का संदेश दिया।

आत्मनिर्भर भारत अभियान और लद्दाख में एशिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप

प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है और हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल हो रही हैं। इसी महीने लद्दाख के हानले में एशिया के सबसे बड़े इमेजिंग टेलीस्कोप MACE का उद्घाटन किया गया, जो 4300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

Tags

Share this story