प्रधानमंत्री मोदी आज शुभम द्विवेदी के परिवार से करेंगे मुलाकात, सांसद रमेश अवस्थी की पहल रंग लाई

कानपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने कानपुर दौरे पर पहलवाम हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात चकेरी एयरपोर्ट पर दोपहर 2:20 बजे होगी, जहां वे शुभम के माता-पिता, संजय और सीमा द्विवेदी तथा शुभम की पत्नी ऐशान्या से मिलेंगे।
सांसद रमेश अवस्थी की पहल ने दी मुलाकात को मंजूरी
सांसद रमेश अवस्थी की तत्परता और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए पत्र के बाद पीएमओ ने इस मुलाकात को स्वीकृति दी। सांसद ने इस पहल को देशसेवा के प्रति सम्मान बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा: विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी आज अपने 2 घंटे 15 मिनट के दौरे में 47,574 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रमुख कानपुर परियोजनाएं शामिल हैं:
-
अंडरग्राउंड मेट्रो रूट
-
पनकी पावर प्लांट
-
निवेली पावर प्लांट
प्रधानमंत्री मोदी चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (CSA) में जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें 50,000 लोगों के शामिल होने का अनुमान है। यह उनका तीसरे कार्यकाल में पहला और कुल मिलाकर आठवां कानपुर दौरा है।
जनसभा में 50,000 लोगों की भागीदारी की उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान कानपुर में विकास कार्यों के उद्घाटन की ओर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कानपुर की धरती पर कदम रखते ही प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की योजना बनाई है, जो उनके देश के प्रति प्रतिबद्धता और आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है