बाबा केदारनाथ के धाम पहुँचे पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का किया लोकार्पण, भाषण में राम मंदिर और काशी का जिक्र

 
बाबा केदारनाथ के धाम पहुँचे पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का किया लोकार्पण, भाषण में राम मंदिर और काशी का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बतौर पीएम पाँचवीं बार बाबा केदारनाथ के धाम पहुँचे है। वैसे तो पीएम मोदी की भगवान शिव के प्रति आस्था किसी से छुपी नही है। लेकिन इस बार नरेंद्र मोदी की केदारनाथ की विज़िट बेहद खास है। आज प्रधानमंत्री का बाबा केदार के लिए बन रहा ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा हो गया है। साल 2013 में आई त्रासदी के बाद तब के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में हुए भारी नुकसान की भरपाई करने का जिम्मा उठाया था। उसी के तहत उन्होंने केदारनाथ धाम के लिए कई परियोजनाओं को शुरू किया था।

जो अब अपने अंतिम चरण में है,जिसका शिलान्यास आज पीएम ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह केदारनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में विकास की कई परियोजनाओं और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का भी लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया और कहा कि मैं दिल्ली स्थित अपने कार्यालय से बैठकर ही ड्रोन के जरिए केदारनाथ का काम देखता था।

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और दीपावली से पहले वहां मनाए गए दीपोत्सव का भी जिक्र किया। केदारनाथ धाम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा मन यहां लगा रहता था तो ड्रोन की मदद से मेरे दफ्तर से यहां की वर्चुअली यात्रा करता था। यहां पर चल रहे काम को लगातार देखता था। मैं केदारनाथ के सभी रावल और पुजारियों का धन्यवाद करता हूं।

बाबा केदारनाथ के धाम पहुँचे पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का किया लोकार्पण, भाषण में राम मंदिर और काशी का जिक्र
Source-ANI

उनकी वजह से ही हम इस पुरानी विरासत को बचा पाए और आधुनिकता भी ला पाए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान यह भी कहा कि गोवर्धन पूजा के दिन मुझे केदारनाथ दर्शन का सौभाग्य मिला है। केदारनाथ में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। कई साल पहले केदारनाथ धाम में त्रासदी आई थी और मैंने यहां की तबाही को अपनी आंखों से देखा था। बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था। जो लोग यहां आते थे वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदारनाथ धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी कि ये पहले से अधिक आन, बान, शान के साथ खड़ा होगा।

इस दौरान उन्होंने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि अयोध्या में पूरे गौरव के साथ भगवान राम का मंदिर बन रहा है। सदियों पुराना गौरव अयोध्या को वापस मिल रहा है। दो दिन पहले अयोध्या में जो दीपोत्सव मनाया गया। उसको पूरी दुनिया ने देखा। भारत का प्राचीन सांस्कृतिक स्वरूप कैसा रहा होगा आज हम उसकी कल्पना कर सकते हैं।

भगवान राम से जुड़े जितने भी तीर्थ स्थान है उनको जोड़कर पूरा सर्किट बनाने का काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश में काशी का भी कायाकल्प हो रहा है। विश्वनाथ धाम का कार्य भी तेजी से हो रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ में चल रहे विकास परियोजनाओं को लेकर कहा कि मेरे शब्द लिखकर रखिए 21वीं शताब्दी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है। पिछले 100 सालों में जितने यात्री यहां आए हैं, अगले 10 साल में उससे कई ज़्यादा लोग यहां आने वाले हैं।

https://twitter.com/BJP4India/status/1456481812650225664?s=20

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चारों धाम को सड़क से जोड़ा जा रहा है। भविष्य में श्रद्धालु केदारनाथ धाम में केबल कार से आ सकें इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऋषिकेश और कर्णप्रयाग को रेल मार्ग से जोड़ा जा रहा है। इससे उत्तराखंड में पर्यटन को लाभ मिलने वाला है। हेमकुंड साहिब जी के दर्शन आसान हों, इसके लिए वहां भी रोप-वे बनाने की तैयारी है।

आपको बताते चले कि आज़ाद भारत में यह पहला मौका है, जब प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में पांचवीं बार बाबा केदार के दर्शन को केदारनाथ पहुंच है।वे अपने पहले कार्यकाल में चार बार बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इससे पहले, सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी अस्सी के दशक में दो बार केदारनाथ धाम पहुंचीं थीं, जिसमें एक बार वह अकेली तो दूसरी बार सोनिया गांधी, अमिताभ बच्चन और उनकी माँ साथ गई थी।

यह भी पढ़े: अयोध्या से सीएम योगी का एलान अगली कारसेवा में गोली नहीं पुष्प वर्षा होगी, मुलायम सिंह यादव के परिवार पर साधा निशाना

यह भी देखे:

https://youtu.be/pMOzHw_C8MU

Tags

Share this story