तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि के सनातम धर्म वाले बयान पर प्रधानमंत्री मोदी बोले उचित जवाब देने की है जरूरत, मंत्रियों को दी ये सलाह

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर कहा कमेंट करते हुए कहा कि इसका जवाब देना जरूरी है। पीएम मोदी ने NDA के मंत्रियों से कहा कि सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान का सही से (थ्यों के साथ जवाब दिया जाए। पीएम ने मंत्रियों से कहा कि वे इंडिया बनाम भारत के विवाद में बयानबाजी न करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह- जवाब देने की जरूरत
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि उचित जवाब देने की जरूरत है। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है। कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं। वहीं तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष ने उदयनिधि को दक्षिण भारत का पप्पू तक बता दिया। अन्नामलाई ने कहा कि जैसे राहुल गांधी उत्तर भारत के पप्पू हैं, वैसे ही उदयनिधि दक्षिण भारत के पप्पू बन चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उदयनिधि की तुलना हिटलर से की थी।
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर क्या कहा था
चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी बताते हुए, इसे जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जैसे हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म करते हैं, उसी तरह से सनातन धर्म को भी जड़ से खत्म करने की जरूरत है। उनके बयान के बाद के बीजेपी लगातार हमलावर है और उदयनिधि के बयान की भर्त्सना कर रही है। पार्टी ने कई तरह के बयान दिए और विपक्षी गठबंधन से भी सवाल किया है।