PM Modi बोेले-'20 साल पहले आज के दिन बना था मुख्यमंत्री, अब आपके आशीर्वाद से प्रधानमंत्री पद पर पहुंचा'

 
PM Modi बोेले-'20 साल पहले आज के दिन बना था मुख्यमंत्री, अब आपके आशीर्वाद से प्रधानमंत्री पद पर पहुंचा'

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज एक कार्यक्रम के दौरान ऐसी बात कह दी है जो कि हर भारतीय के दिल को छू गई है. पीएम मोदी ने (PM Modi) एम्स ऋषिकेश से कहा कि आज से नवरात्र का पावन पर्व भी शुरू हो रहा है. आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को प्रणाम करना, हिमालय की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन्य भाव हो सकता है.

इस दौरान पीएम ने कहा कि आज के ही दिन 20 साल पहले मुझे जनता की सेवा का एक नया दायित्व मिला था. लोगों के बीच रहकर, लोगों की सेवा करने की मेरी यात्रा तो कई दशक पहले से चल रही थी, लेकिन आज से 20 वर्ष पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी. पीएम ने एम्स ऋषिकेश से 35 राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित किए हैं.

WhatsApp Group Join Now

21वें वर्ष में कर रहे हैं प्रवेश: पीएम मोदी

इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'सरकार के मुखिया के तौर पर पहले मुख्यमंत्री और फिर देश के लोगों के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचा, इसकी कल्पना मैंने कभी नहीं की थी'. 20 वर्ष की ये अखंड यात्रा आज अपने 21वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर ऐसी धरती पर आना, जिस धरती ने मुझे निरंतर अपना स्नेह, अपनत्व दिया है वहां आना, बहुत बड़ा शौभाग्य समझता हूं.

फिर प्रधानमंत्री कहते हैं कि इस बार टोक्यो ऑलंपिक में देवभूमि ने अपना झंडा गाड़ दिया. इसके लिए आप सभी अभिनंदन के अधिकारी है. उत्तराखंड की दिव्य धरा ने मुझ जैसे अनेक लोगों की जीवन धारा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस भूमि से मेरा नाता मर्म का भी है, कर्म का भी है. सत्व का भी है,तत्व का भी है.

कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री तक का सफर, राजनीति के शीर्ष पर 20 सालों से अजय हैं PM Modi

https://youtu.be/xs9ajpZ0AyM

ये भी पढ़ें: अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में पड़ेगा सूखा, कल केरल और कर्नाटक में होगी झमाझम बारिश

Tags

Share this story