PM Modi Speech: कोरोना पर पीएम नरेंद्र मोदी बोले- चल रहे हैं त्योहार, न डालें हथियार

 
PM Modi Speech: कोरोना पर पीएम नरेंद्र मोदी बोले- चल रहे हैं त्योहार, न डालें हथियार

PM Modi Speech: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस समय देश की जनता को संबोधित रहे हैं. 100 करोड़ लोगों को वैक्सीनेश लगाने का रिकॉर्ड कायम करने पर पीएम ने कहा है कि कल 21 अक्टूबर को भारत ने 1 बिलियन, 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ का कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया है. फिर उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे 130 करोड़ देशवासियों की कर्तव्यशक्ति लगी है, इसलिए ये सफलता भारत की सफलता है, हर देशवासी की सफलता है.

इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दिख रही लापरवाही पर पीएम ने कहा है कि कवच कितना ही उत्तम हो, कवच कितना ही आधुनिक हो, कवच से सुरक्षा की पूरी गारंटी हो, तो भी जब तक युद्ध चल रहा है, हथियार नहीं डाले जाते हैं. मेरा आग्रह है कि हमें अपने त्योहारों को पूरी सतर्कता के साथ ही मनाना है. फिर वह कहते हैं कि देश बड़े लक्ष्य तय करना और उन्हें हासिल करना जानता है. लेकिन, इसके लिए हमें सतत सावधान रहने की जरूरत है, हमें लापरवाह नहीं होना है.

WhatsApp Group Join Now

पीएम ने कहा है कि भारत के लोगों को वैक्सीन मिलेगी भी या नहीं? क्या भारत इतने लोगों को टीका लगा पाएगा कि महामारी को फैलने से रोक सके? भांति-भांति के सवाल थे, लेकिन आज ये 100 करोड़ वैक्सीन डोज, हर सवाल का जवाब दे रही है.

वैक्सीनेशन अभियान पर VIP कल्चर नहीं होने दिया हावी

फिर नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबको साथ लेकर देश ने ‘सबको वैक्सीन-मुफ़्त वैक्सीन’ का अभियान शुरू किया. गरीब-अमीर, गांव-शहर, दूर-सुदूर, देश का एक ही मंत्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं नहीं करती, तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता! इसलिए ये सुनिश्चित किया गया कि वैक्सीनेशन अभियान पर VIP कल्चर हावी न हो.

इस दौरान पीएम कहते हैं कि एक्सपर्ट्स और देश-विदेश की अनेक एजेंसियां भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत सकारात्मक है. आज भारतीय कंपनियों में ना सिर्फ रिकॉर्ड इनवेस्टमेंट आ रहा है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे है. इसके अलावा Start-ups में record investment के साथ ही record Start-ups, Unicorn बन रहे हैं.

कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री तक का सफर, राजनीति के शीर्ष पर 20 सालों से अजय हैं PM Modi

https://youtu.be/xs9ajpZ0AyM

ये भी पढ़ें: 700-800 किसान शहीद हो चुके हैं, इसके बावजूद देश में शांति है

Tags

Share this story