Gandhi Jayanti 2023: पीएम मोदी ने राजघाट जाकर दी महात्मा बापू को श्रद्धांजलि, बोले- हम उनके सपनों को करेंगे साकार

Gandhi Jayanti 2023: आज महात्मा गांधी की 154वीं जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी और विजय घाट जाकर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। गांधीजी की समाधि पर सर्वधर्म सभा का आयोजन होगा। शाम को 30 जनवरी मार्ग पर भी सर्वधर्म सभा का आयोजन होगा। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती मना रहा है। इससे पहले 1 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया गया। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिटनेस ट्रेनर अंकित बैयनपुरिया के साथ श्रमदान किया।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on the occasion of #GandhiJayanti pic.twitter.com/snfVr7x8bx
— ANI (@ANI) October 2, 2023
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर महात्मा गांधी को याद किया।पीएम ने ट्वीट किया "गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी शिक्षाएं हमें रास्ता दिखाती हैं। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है। यह संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें।"
I bow to Mahatma Gandhi on the special occasion of Gandhi Jayanti. His timeless teachings continue to illuminate our path. Mahatma Gandhi's impact is global, motivating the entire humankind to further the spirit of unity and compassion. May we always work towards fulfilling his…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2023
नरेंद्र मोदी ने बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर विजय घाट जाकर श्रद्धांजलि दी। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और 'जय जवान, जय किसान' का आह्वान आज भी प्रेरित करता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनका नेतृत्व अनुकरणीय है।"
Remembering Lal Bahadur Shastri Ji on his Jayanti. His simplicity, dedication to the nation, and iconic call for 'Jai Jawan, Jai Kisan' resonate even today, inspiring generations. His unwavering commitment to India's progress and his leadership during challenging times remain…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2023
स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया गया
देश 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती मना रहा है। इससे पहले 1 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया गया। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिटनेस ट्रेनर अंकित बैयनपुरिया के साथ श्रमदान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अंकित बैयनपुरिया के साथ बातचीत करते हुए 4 मिनट 41 सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें वे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का संदेश दे रहे हैं।
Today, as the nation focuses on Swachhata, Ankit Baiyanpuriya and I did the same! Beyond just cleanliness, we blended fitness and well-being also into the mix. It is all about that Swachh and Swasth Bharat vibe! @baiyanpuria pic.twitter.com/gwn1SgdR2C
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2023