PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुबई में हुआ भव्य स्वागत, बुर्ज खलीफा पर छाया तिरंगे का रंग

 
PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुबई में हुआ भव्य स्वागत, बुर्ज खलीफा पर छाया तिरंगे का रंग

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फ्रांस का दौरा खत्म करने के बाद अब यूएई पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी अबू धाबी हवाई अड्डे पर पहुंचे थे जहां पर उनका स्वागत 'एचएच शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद नाहयान' ने किया. इसके बाद PM के स्वागत में दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और तिरंगा दिखाया गया. साथ ही बिल्डिंग पर उनके स्वागत में लिखा गया 'वेलकम ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी'.

यूएई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दौरे में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बैठक करेंगे. 2:10 पर प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत होगा इसके बाद डेलिगेशन के साथ उनकी बातचीत होगी. इसके बाद 3:20 पर प्रधानमंत्री लंच करेंगे. 4:45 पर प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे. आपको बता दें कि यह प्रधानमंत्री का यूएई में पांचवा द्वारा है.

WhatsApp Group Join Now

इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री कर सकते हैं चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई जरूरी मुद्दों पर बात कर सकते हैं जिसमें ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रिक्शा क्षेत्र को लेकर चर्चा हो सकती है. नरेंद्र मोदी के इस दौरे पर सभी की नजर बनी हुई है और जब प्रधानमंत्री भारत से रवाना हो रहे थे तो उन्होंने कहा था 'मैं अपने दोस्त संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल सुबह नाहयान से मिलने के लिए काफी उत्सुक हूं'.

यूएई में सबसे ज्यादा प्रवासी हैं भारतीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यूएई पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए काफी बड़ी तादाद में वहां लोग जमा हुए थे. आपको बता दें कि यूएई में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय हैं. 100 में से 30 फ़ीसदी यहां पर भारतीय रहते हैं. संयुक्त अरब अमीरात की 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई में 3500000 नागरिक भारतीय थे.

ये भी पढ़ें- PM Modi France Visit: पेरिस में मोदी का जोरदार स्वागत, मिला फ्रांस का सबसे बड़ा सम्मान

Tags

Share this story