PM Modi ने नए संसद भवन का किया दौरा, 20 हजार करोड़ रुपए का है ये प्रोजेक्ट; जानें खासियत

  
PM Modi ने नए संसद भवन का किया दौरा, 20 हजार करोड़ रुपए का है ये प्रोजेक्ट; जानें खासियत

PM Modi ने नए संसद का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों सदनों में तैयार की जा रही फैसिलिटी का जायजा लिया. उन्होंने संसद के निर्माण में लगे मजदूरों के साथ बातचीत भी की. पीएम मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद थे. वहां उन्होंने एक घंटे से ज्यादा का समय बिताया और भवन का निरीक्षण किया. अभी लोकसभा में 590 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है. नई लोकसभा में 888 सीटें होंगी और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने के इंतजाम होंगे. नए संसद भवन में लोकसभा फ्लोर का प्लान राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर रखा गया है.

पहले इस प्रोजेक्ट के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले खत्म होने की उम्मीद थी. बाद में समय सीमा बढ़ा दी गई. सेंट्रल विस्टा रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत तिकोने आकार का नया संसद भवन तैयार है. इसकी फिनिशिंग का काम चल रहा है.

PM Modi ने नए संसद भवन का किया दौरा, 20 हजार करोड़ रुपए का है ये प्रोजेक्ट; जानें खासियत
PM Modi New Parliament

PM Modi के नए संसद में क्या है खास

अभी लोकसभा में 590 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है. नई लोकसभा में 888 सीटें होंगी और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने के इंतजाम होंगे. कैफे और डाइनिंग एरिया भी हाईटेक होगा. नया भवन पुराने संसद भवन से 17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है. इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं. ये भवन पूर्ण रूप से भूकंपरोधी है, जिसका डिजाइन 'HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड' ने तैयार किया है. प्रधानमंत्री ने नए संसद में एक घंटे से ज्यादा का समय बिताया. PM मोदी ने दिसंबर 2020 को इसकी आधारशिला रखी थी. पूरे प्रोजेक्ट की लागत 20 हजार करोड़ रुपए है.

इसमें कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था होगी. प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक कई इमारतों का रि-डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन हो रहा है. इसमें नया संसद भवन, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के लिए एक-एक बिल्डिंग होगी, मंत्रालय के ऑफिसों के लिए केंद्रीय सचिवालय, प्रधानमंत्री आवास, उप राष्ट्रपति आवास शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: PM MODI से की ऑस्कर विनर ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ टीम ने मुलाकात, जानें क्या है इस मूवी की कहानी

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी