PM MODI को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से होंगे सम्मानित, जानें और किसको मिल चुका है ये सम्मान ?

PM Narendra Modi: PM मोदी को लोकमान्य तिलक की 103वीं पुण्य तिथि पर 1 अगस्त को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह को दिया जा चुका है। आयोजक तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट (हिंद स्वराज संघ) ने कहा है कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के सर्वोच्च नेतृत्व को मान्यता देता है जिसके तहत भारत प्रगति की सीढ़ियां चढ़ गया है।
किन लोगों को मिल चुका है अवॉर्ड
लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 1983 में शुरू किया गया था
- इंदिरा गांधी
- अटल बिहारी वाजपेई
- शरद पवार
- राहुल बजाज
- साइरस पूनावाला
- मनमोहन सिंह
जानिए इस पुरस्कार के बारें में
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष लोकमान्य तिलक की पुण्य तिथि के अवसर पर प्रदान किया जाता है। लोकमान्य तिलक 20वीं सदी की शुरुआत में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक प्रमुख नेता थे। बाल गंगाधर तिलक भारतीय स्वशासन (स्वराज्य) के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने जनता को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
पुरस्कार समारोह में मौजूद रहेंगे ये लोग
आयोजकों के अनुसार, प्रधानमंत्री के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दोनों उपमुख्यमंत्रियों देवेन्द्र फडणवीस और नवनियुक्त अजित पवार, एनसीपी नेता शरद पवार समेत प्रमुख नेता मुख्य अतिथि के साथ मंच साझा करेंगे. पुरस्कार समारोह में कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे, जो ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं, उपस्थित रहेंगे।
विपक्ष ने जताई नाराजगी
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने वाले हैं। इस पर विपक्ष के कुछ नेताओं ने चिंता जताई है। पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि शुक्रवार को इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की बैठक के दौरान, कुछ सदस्यों ने उस समारोह में पवार के मुख्य अतिथि होने पर चिंता जताई, जिसमें मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। सूत्र ने कहा कि ऐसे सुझाव आये कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे एनसीपी नेता से बात कर उनसे समारोह में शामिल नहीं होने का अनुरोध कर सकते हैं।