कुछ इस तरह मनाया गया PM Modi का जन्मदिन, मोची से मुलाकात, कुम्हारों से की बात

PM Narendra Modi birthday Archives : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के द्वारिका में यूसुफ भूमि नाम से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर को राष्ट्र को समर्पित किया है। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने यहां कुम्हार और मोचियों से मुलाकात भी की है,आपको बता दे कि अधिकारियों के मुताबिक 8.9 क मीटर से अधिक के परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्क मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में पहले यह सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी Mice सुविधाओं में शुमार होगा बता देंगे। इसमें 15 कन्वेंशन सेंटर और 11000 लोगों के बैठने की क्षमता भी है।
VIDEO | PM Modi interacts with artisans and craftsmen at International Convention and Expo Centre (IICC), YashoBhoomi, at Delhi's Dwarka. pic.twitter.com/L7guWwcscg
— Press Trust of India (@PTI_News) September 17, 2023
दरअसल बता दे देश में बैठकों सम्मेलनों और प्रदर्शनियों को मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना पीएम मोदी का दृष्टिकोण है। वही द्वारिका में यीशु भूमि से इसे बढ़ावा मिलेगा इसके पहले चरण के उद्घाप्रटन के साथ ही वह द्वारिका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूसुफ भूमि केंद्र पहुंचकर यहां सबसे पहले जूते चप्पल बनाने वाले एक कारीगर से यानी कि मोची से बातचीत की उनका हाल जाना इसके बाद प्रधानमंत्री ने मिट्टी की शिल्पकार करने वाली कुम्हार से मुलाकात करते हुए उनसे उनकी कला के बारे में विस्तार से बात की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets artisans and craftsmen related to the footwear industry, in Delhi. pic.twitter.com/x0OH7iqVwR
— ANI (@ANI) September 17, 2023
इसके साथ ही आपको बता दे पीएम मोदी ने अपने खास दिन यानी अपने जन्मदिन की मौके पर कई लोगों से मुलाकात भी की जिनमें सबसे पहले वह लोहे का काम करने वाले लोगों से मिले इसके बाद उन्होंने महिला टेलर ना बनाने वाले और अन्य कारीगरों से भी मुलाकात की है। साथी आपको बता दे भाजपा ने पीएम के जन्मदिन को लेकर खास तैयारी की हुई है। जहां देश के कई बड़े नेताओं और मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई भी दी है। बता दे की पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम विश्वकर्मा पोर्टल का शुभारंभ भी किया है, इस पर कारीगरों का बायोमेट्रिक सिस्टम के साथ निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने बर्थडे की मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो में भी ट्रैवल करते हुए नजर आए इसके बाद उन्होंने कई लोगों से बातचीत भी की है।
ये भी पड़े:- PM Modi Birthday Special: आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में कुछ खास बाते