PM Modi Meeting: दो घंटे तक चली पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, विदेश से आने वाले यात्रियों की होगी रैंडम सैंपलिंग
PM Modi Meeting: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोविड-19 को लेकर हाई लेवल मीटिंग दो घंटे तक चली है जिसमें कई सारे वरिष्ठ अधिकारी और नेता मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने देश में चल रही कोविड की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने अपने कई तरह के सुझाव दिए.
पीएम मोदी के साथ इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के अधिकारी, सिविल एविएशन के अधिकारी, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य मौजूद हैं. बैठक में पीएम ने मौजूदा तैयारियों की समीक्षा की है. साथ ही भविष्य की योजनाओं पर चर्चा चल रही है.
केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए हैं. देश भर के हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार ने ओमिक्रोन के नए वैरिएंट से संक्रमण को लेकर लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
दिशा-निर्देश मानते हुए सभी सांसदों ने लगाए मास्क
वहीं केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि 'आज संसद में सभी सांसद मास्क लगाकर आए क्योंकि आसपास के देशों को देखकर भारत सरकार ने जरूरी दिशा-निर्देश सभी लोगों को दिया है, हम राहुल गांधी के यात्रा से डर नहीं रहे हैं, वो जिंदगी भर यात्रा करते रहें मगर कोरोना के नियमों का पालन करें'.
ये भी पढ़ें: BF.7 Variant के चीन में तबाही मचाने के बाद भारत में हुआ अलर्ट जारी, जानें क्या है ये वेरियंट और इसके लक्षण?