PM MODI ने विपक्षी गठबंधन INDIA के अविश्वास प्रस्ताव पर बोला हमला, कहा- तीसरी बार फिर बनेगी हमारी सरकार

 
PM MODI ने विपक्षी गठबंधन INDIA के अविश्वास प्रस्ताव पर बोला हमला, कहा- तीसरी बार फिर बनेगी हमारी सरकार

PM MODI: विपक्षी गठबंधन INDIA के अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जवाब दिया। शाम 5:09 बजे संबोधन शुरू किया। 2 घंटे 12 मिनट के जवाब में INDIA पर जमकर निशाना साधा। इस बीच विपक्ष मणिपुर पर बोलने की मांग करता रहा। शाम 6:40 बजे विपक्ष वॉकआउट कर गया। वॉकआउट के बाद पीएम ने कहा कि एक दिन पहले गृहमंत्री ने मणिपुर को लेकर सरकार की चिंता प्रकट की थी। वहां कोर्ट का फैसला आया। हिंसा शुरू हो गई। लेकिन सभी नागरिकों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा। संबोधन के बाद वोटिंग हुई, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत से गिर गया।

https://www.youtube.com/live/dlCQ4YtUvwo?feature=share

विपक्ष पर बरसे मोदी

विपक्ष को जिंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा। लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो 'I' पिरो दिए। पहला 'I' 26 दलों का घमंड और दूसरा 'I' एक परिवार का घमंड। यही नहीं, I.N.D.I.A में डॉट लगाकर INDIA के भी टुकड़े किए। यह सच है कि लंका को हनुमान ने नहीं, उनके (रावण) घमंड ने जलाया। जनता भी श्री राम की तरह है। इसीलिए आप 400 से 40 पर आ गए हैं। विपक्ष का सीक्रेट बताना चाहता हूं। ये जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होगा। इन्होंने एचएएल का बुरा चाहा, लेकिन वह बुलंदियां छू रहा है। ये INDIA गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है। हर कोई पीएम बनना चाहता है।

WhatsApp Group Join Now

2028 में तैयारी से लाएं अविश्वास प्रस्ताव: मोदी

पीएम ने कहा कि सदन के नेता के नाते मैंने 2018 में विपक्ष को एक काम दिया था कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं। उन्होंने मेरी बात मानी। पर दुखी हूं कि 5 साल में उन्हें बेहतर 'प्रदर्शन करना चाहिए था। लेकिन कोई तैयारी नहीं थी, मैं 2028 के लिए एक और मौका दूंगा। पर आग्रह करता हूं कि जब यह प्रस्ताव लाएंगे, तो वे तैयार होकर आएं।

तीसरी बार सरकार बनेगी

ये वो लोग हैं, जिन्हें देश के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है। हमारी सरकार के अगले टर्म में यानी तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी टॉप अर्थव्यवस्था होगा। ये जिम्मेदार विपक्ष ऐसे में पूछता कि मोदीजी, निर्मलाजी, ये कैसे करोगे। ये भी मुझे सिखाना पड़ रहा है। यहां वो कुछ सुझाव दे सकते थे या कहते हम चुनाव में जनता के बीच जाकर बताएंगे कि ये तीसरे की बात करते हैं और हम एक पर लेकर आएंगे।

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें: ISRO का नेविगेशन सैटेलाइट NVS – 01 लांच, जानें इसकी खासियत

Tags

Share this story