Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटे नियुक्त पत्र, जानिए क्या है रोजगार मेला योजना?

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित आठवें रोजगार मेला में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दशक में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जब यह गारंटी देता हूं तो पूरी जिम्मेदारी से निभाता हूं। रोजगाल मेले के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। भारत सरकार के तत्वाधान में देश भर में 45 स्थानों पर रोजगार मेले आयोजित किए गए जिसमे 51 हजार से अधिक नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए इसके साथ-साथ गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसे सशस्त्र सीमा बल, केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सुरक्षा बल तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में बड़ी संख्या में रिक्त पदों की भर्ती की जा रही है।
रोजगार मेला योजना ?
ऐसे में इन योग्य युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई शानदार योजनाओं पर काम कर रही है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने रोजगार मेला शुरू किया है। रोजगार मेले के जरिए सरकार सभी नियोजकों और कर्मचारियों को एक ही मंच पर बुला रही है। ऐसे में देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में भारत सरकार का रोजगार मेला एक मील का पत्थर साबित होने वाला है। इस मेले में देश की सर्वोच्च कंपनियां भाग ले रही हैं। रोजगार मेले की खास बात यह होती है कि यहां पर कुछ कंपनियां युवाओं को ऑन स्पॉट नौकरियां प्रदान कर देती हैं। ऐसे मे इच्छुक बेरोजगार युवा इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं
क्या है रोजगार मेले का उद्देश्य
रोजगार मेले का प्रमुख उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नौकरियां प्रदान करना है। आज के समय कई बेरोजगार युवाओं को आर्थिक स्तर पर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने रोजगार मेले को शुरू किया है।
कब हुआ रोजगार मेले का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रोजगार मेले का शुभारंभ 22 अक्तूबर, 2022 को किया था। इसके माध्यम से सरकार देश के 10 लाख से भी ज्यादा बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान करना चाहती है। रोजगार मेले के माध्यम से देशभर में हजारों युवाओं को न्यूक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं।
ऐसे करें योजना में पंजीकरण
इस स्कीम में आवेदन का तरीका काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। आवेदन के लिए आपको https://www.ncs.gov.in/ पर विजिट करना है। इसके बाद आवेदन करें के विकल्प का चयन करें।