BRICS Summit:  PM मोदी बोले- भारत दुनिया की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था, बनेगा विश्व का ग्रोथ इंजन

 
PM MODI

15th BRICS Summit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट में भाग लिया और ब्रिक्स के सदस्य देशों के नेताओं के साथ वैश्विक विकास पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान सदस्य देशों के नेताओं ने एक साथ तस्वीर क्लिक कराई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक पोस्ट में कहा कि ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी समर प्लेस पहुंचे। मेजबान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी अन्य ब्रिक्स नेताओं के साथ वैश्विक विकास और चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए ब्रिक्स मंच का लाभ उठाने पर विचार-विमर्श करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के बाद ग्रीस जाएंगे नरेंद्र मोदी

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की अपनी यात्रा के दौरान ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसमें दक्षिण अफ्रीका ने अन्य देशों को भी आमंत्रित किया है। नरेंद्र मोदी कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पूरी करने के बाद नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को ग्रीस जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now

2009 में बना था ब्रिक्स संगठन

बता दें कि ब्रिक्स संगठन 2009 में बना था। ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका इसके सदस्य हैं। दुनिया की GDP में 23 फीसदी और जनसंख्या में 42 फीसदी भागीदारी इस संगठन के देशों की है। इसके सदस्य देश वैश्विक व्यापार में 18 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं। BRIC का प्रभव बढ़ रहा है। 23 देशों ने इसमें शामिल होने के लिए आवेदन किया है। यह उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के समूह के रूप में सामने आ रहा है।

22-24 अगस्त तक होगा ब्रिक्स सम्मेलन

22-24 अगस्त तक ब्रिक्स सम्मेलन होने वाला है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर रहे हैं। इस साल भारत और दक्षिण अफ्रीका के राजनयिक संबंध स्थापित होने के तीस साल पूरे हो रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद यह पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है जिसमें सदस्य देशों के राष्ट्र अध्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से शामिल हो रहे हैं। इससे पहले तीन सम्मेलन वर्चुअल मोड में हुए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मलेन में शामिल होने वाले हैं।

Tags

Share this story