10 साल की अनीशा के मेल का पीएम मोदी ने दिया जवाब, कार्यालय बुलाकर खूब की गपशप
10 साल की बच्ची अनीशा पाटिल (Anisha Patil) के लिए उसका सपना तब सच हो गया, जब वो बुधवार को संसद पहुंची और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली. बतादें, अनीशा अहमदनगर के सांसद डॉक्टर सुजय विखे पाटिल (Sujay Vikhe Patil) की बेटी हैं और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल (Radhakrishna Vikhe Patil) की पोती हैं. वो पीएम मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्सुक थी और अपने माता-पिता से से उन्हें उनसे मिलाने के लिए बीते दिनों से कई बार कह रही थीं.
हालांकि अनीशा को उनके मां-बाप इस बात के लिए समझाते रहे कि प्रधानमंत्री का व्यस्त शेड्यूल होता है और वो शायद आपको मिलने का समय न दे सकें. फिर क्या था छोटी बच्ची ने मां-बाप की बार नहीं सुनी और अपने पिता के लैपटॉप से पीएम मोदी को एक ई-मेल भेजा…मेल में अनीशा ने लिखा, 'हैलो सर, मैं हूं अनीशा और मैं सच में आकर आपसे मिलना चाहती हूं'. वहीं तब आश्चर्य का ठिकाना ना रहा जब कुछ देर बाद मेल पर जवाब आया और इसमें मिलने का समय बताया गया था. इस मेल के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनीशा की इच्छा पूरी कर दी.
बच्ची के साथ की बातचीत
अगले दिन विखे पाटिल के परिवार के सभी सदस्य प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए पहुंचे लेकिन पीएम मोदी ने सबसे पहले पूछा, 'अनिशा कहां है?' इसके बाद उन्होंने अनिशा से 10 मिनट तक अकेले बातचीत की और अनीशा को चॉकलेट दी. वे इसके बाद फिर बातें करने लगे. वहीं अनीशा ने सवाल पूछना शुरू किया कि क्या आप यहां बैठते हो? क्या यह आपका कार्यालय है? कितना बडा ॲाफिस है!
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया, 'यह मेरा स्थायी कार्यालय नहीं है. मैं तुमसे मिलने आया था क्योंकि तुम आए थे, मैं यहां आपसे बात करने आया हूं.' जब पीएम मोदी जवाब दे रहे थे तो अनीशा ने फिर पूछा, 'क्या आप गुजरात से हैं? तो आप कब राष्ट्रपति बनेंगे?' इस पर पीएम मोदी हंस पड़े. इस सवाल के बाद तुरंत सांसद सुजय पाटिल ने अनीशा को रोका. प्रधानमंत्री मोदी ने अनीशा के साथ 10 मिनट तक बातचीत की और खूब गपशप की.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर क्यों? राज्यसभा में मंत्री ने बताई वजह