PM Modi Road Show: भोपाल में मोदी के रोड शो को पीएमओ की मंजूरी नहीं, 27 जून को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

 
PM Modi Road Show: भोपाल में मोदी के रोड शो को पीएमओ की मंजूरी नहीं, 27 जून को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

PM Modi Road Show: भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और बूथ विस्तारक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे पीएम मोदी के रोड-शो की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। पीएमओ से आए नए कार्यक्रम में रानी कमलापति (आरकेएमपी) रेलवे स्टेशन से पीएम सड़क मार्ग से होते हुए लाल परेड ग्राउंड जरूर पहुंच रहे हैं, लेकिन पीएमओ से इस मार्ग पर रोड शो को मंजूरी नहीं मिली है। वे स्टेशन से 10 मिनट में ही लाल परेड मैदान पहुंच जाएंगे। यह रास्ता 5

पहले भी रद्द हुआ था रोड

पीएम मोदी अप्रैल 2023 के पहले सप्ताह में भी भोपाल आए थे। तब भी कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर से सड़क मार्ग से होते हुए उन्हें आरकेएमपी स्टेशन आना था। इसमें रोड-शो भी प्रस्तावित था, लेकिन यह कार्यक्रम ऐन वक्त पर बदल दिया गया था। प्रदेश भाजपा इसी मार्ग में कुछ दूरी का रोड शो कराने की कोशिश कर रही थी। पहले जो प्रोग्राम जारी हुआ था, उसमें पीएम एयरपोर्ट से सीधे बीयू पहुंचने वाले थे।

WhatsApp Group Join Now

दो नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे और दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी के साथ पीएम मोदी वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस और रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।  भारतीय रेलवे लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में देश को भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर के अलावा तीन और नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. इन पांच ट्रेनों में से पहली ट्रेन पुरी-हावड़ा रूट पर शुरू होने वाली वंदे भारत भी शामिल हो सकती है. इसी महीने इसे हरी झंडी दिखा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2023: इन 5 योगासनों से तनाव और चिंता का प्राकृतिक रूप से इलाज किया जा सकता है, देखें

Tags

Share this story