Arvind Kejriwal Birthday: पीएम मोदी ने की अरविंद केजरीवाल की लंबी आयु की कामना, दी जन्मदिन की बधाइयां

दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच सियासी तनातनी चल रही है, दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के बीच भी संबंध ज्यादा अच्छी नहीं है, 
  
Arvind Kejriwal Birthday: पीएम मोदी ने की अरविंद केजरीवाल की लंबी आयु की कामना, दी जन्मदिन की बधाइयां

Arvind Kejriwal Birthday: काफी लंबे समय से दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच सियासी तनातनी चल रही है, दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के बीच भी संबंध ज्यादा अच्छी नहीं है, इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाइयां देकर सबको चौंका दिया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं मैं उनकी लंबी आयु और उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं,


 बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था। इसके साथ ही वह दिल्ली में लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीतकर सीएम बने हैं वर्तमान में उनका तीसरा कार्यकाल फरवरी 2025 तक रहा है अरविंद केजरीवाल से पहले कांग्रेस नेता शीला दीक्षित दिल्ली की तीन बार सीएम बनी थी। 


आपको बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जन्मदिन की बधाई मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, सीएम केजरीवाल ने भी अपने जवाब में पीएम को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है. इसके अलावा केजरीवाल ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्य तिथि पर याद करते हुए लिखा है कि एक राष्ट्र के तौर पर क्या हम सब मिलकर काम नहीं कर सकते? अटल जी की पुण्य तिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।
 

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी