पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, जाने क्या है मामला

 
पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, जाने क्या है मामला

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को तिरुपति हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक नायडू चित्तूर जिले में चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए निकले थे. जैसे ही वह तिरुपति हवाई अड्डे पर पहुंचे वैसे ही रेनीगुंता पुलिस ने उनको हिरासत में लिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस ने नायडू को हिरासत में लिया तो वो एयरपोर्ट पर ही फर्श पर बैठ गए. वहीं, पुलिस ने कहा कि यदि वो नायडू को जाने देते हैं तो इससे निकाय चुनाव प्रभावित हो सकता है. इसलिए वहां पहुंचने से पहले ही उनको एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी तस्वीर में भी आप देख सकते हैं चंद्रबाबू नायडू एयरपोर्ट के फर्श पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके चारो तरफ पुलिस खड़ी है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1366268180767801348?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1366268180767801348%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-andhra-pradesh-tdp-leader-and-former-cm-n-chandrababu-naidu-detained-by-renigunta-police-at-tirupati-airport-3883100.html

नायडू को रोकने के बाद पुलिस ने यह भी दावा किया है कि चुनाव प्रचार की वजह से कोरोना संक्रमण का भी खतरा बढ़ सकता है. इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने नायडू को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: सेना भर्ती पेपर हुआ लीक, सभी युवाओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा घर

Tags

Share this story