राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सेहत में सुधार, ICU से आए बाहर
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) की सेहत में पहले से काफी सुधार आया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती रामनाथ कोविंद को अब आईसीयू (ICU) से बाहर लाया गया है. सेहत में सुधार होने पर उन्हें एक स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है. डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. साथ ही उन्होंने रामनाथ कोविंद को अभी आराम करने की सलाह
दी है.
आपको बता दें कि 30 मार्च को रामनाथ कोविंद की सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी की गई थी. उन्होंने 26 मार्च को सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) ले जाया गया था, जहां उनका रूटीन चेकअप हुआ. फिर डॉक्टरों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया था, जिसके बाद 27 मार्च की दोपहर को उन्हें एम्स में शिफ्ट किया गया था.
राष्ट्रपति की सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी के बाद मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट कर राष्ट्रपति की सफल बाईपास सर्जरी होने पर डॉक्टरों की टीम को बधाई दी थी. उन्होंने लिखा कि मैं सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने चीन को सौंपी डिफेक्टेड डिफेंस सिस्टम सामानों की लिस्ट